#अपराध

July 17, 2025

वाह हिमाचल पुलिस : 8 लाख की चोरी मामले को चार घंटे में सुलझाया, गहने नगदी भी किए बरामद

शातिर ने घर का दरवाजा तोड़ चोरी किए थे गहने और नगदी

शेयर करें:

Una Theft Case

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में करीब आठ लाख की चोरी की वारदात को पुलिस ने मात्र चार घंटों में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी किए गहने और नगदी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की आम जनता भी प्रशंसा कर रही है। यह चोरी की घटना ऊना जिला के बहडाला गांव मंे घटित हुई थी। जिसे पुलिस ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से मात्र चार घंटों में ही सुलझा कर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

दरवाजा तोड़ चुराए थे नगदी गहने

दरअसल घटना 16 जुलाई की है, जब बहडाला निवासी वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ काम पर गया हुआ था। शाम को जब वह अपने घर लौटा, तो उसने देखा कि घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी का लॉकर क्षतिग्रस्त था। जब भीतर जांच की गई, तो पता चला कि सोने.चांदी के कीमती गहनों के साथ-साथ लगभग 20,000 रुपए की नकद राशि भी गायब थी। चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी की करतूत, आश्रय लेने आई महिला से की नीचता

पुलिस की फुर्ती और सूझबूझ

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित छानबीन शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। इसके साथ ही, संदिग्ध लोगों की पहचान और निगरानी भी शुरू कर दी गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने शहीद पति से किया ऐसा अंतिम वादा, सुनकर भावुक हो गए बुजुर्ग माता-पिता

 

पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध युवक की जानकारी मिली, जो हाल ही में अपने परिवार के साथ बहडाला क्षेत्र में एक अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रितिक पुत्र रामलाल निवासी सफावादी गेट घुंगियां बस स्टैंड रोड, पटियाला पंजाब को हिरासत में लिया। 

पूछताछ में उगले राज

थाना में हुई पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए अधिकांश गहने और नकदी को बरामद कर लिया है। इससे न सिर्फ पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि आमजन में भी पुलिस की कार्यकुशलता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी टीचर बनने का मौका, भरे जाएंगे 937 पद- यहां जानें पूरी डिटेल

पुलिस की प्रतिष्ठा में वृद्धि

इस पूरी कार्रवाई में ऊना पुलिस की तत्परता, तकनीकी सहायता के प्रभावी उपयोग और स्थानीय सूचना तंत्र की सटीकता ने अहम भूमिका निभाई। चार घंटे के भीतर बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर पुलिस ने न सिर्फ अपनी कार्यशैली का लोहा मनवाया, बल्कि आमजन में विश्वास भी और अधिक मजबूत किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि यह सफलता पुलिस टीम की प्रतिबद्धता त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय का परिणाम है। पुलिस भविष्य में भी इसी तरह जनहित में कार्य करती रहेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख