#हादसा

September 29, 2025

हिमाचल: 19 वर्षीय युवक दोस्तों के साथ खड्ड में गया था नहाने, नहीं आता था तैरने; डूब गया

अस्पताल पहुंचाया, पर नहीं बचाई जा सकी युवक की सांसें

शेयर करें:

Kangra baner khad

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के नदी नालों में कई लोगों की डूबने से मौत हो रही है। अब तक प्रदेश के नदी नाले ना जानें कितने ही घरों के चिराग बुझा चुके हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक 19 साल के युवक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में मातम पसर गया है। 

बनेर खड्ड में डूब गया 19 वर्षीय युवक

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा शहर के करीब बहने वाली बनेर खड्ड में एक 19 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा दोपहर बाद कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिव मंदिर के निकट घटित हुआ। हालांकि युवक को कुछ ही देर में खड्ड से निकाल लिया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य के लिए लक्की साबित हुई अमरीन: शादी होते ही मिली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि, लंदन में होंगे सम्मानित

दोस्तों के साथ खड्ड में गया था नहाने

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय साजन कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी छोटी हलेड़ जिला कांगड़ा अपने दो दोस्तों के साथ खड्ड में नहा रहा था। नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों की मदद ली और उसे तुरंत बाहर निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलता: करोड़ों का चिट्टा पकड़ा, अब तक की सबसे बड़ी खेप

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और हादसे संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आज सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही युवक की मां बेसुध हो गई है। वहीं परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।

 

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव से पहले सियासी गर्मी बढ़ाने हिमाचल दौरे पर आ रहे जेपी नड्डा, जानें कब

 

गौरतलब है कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में सिरमौर जिले में भी पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई थीए जिनमें से दो सगे भाई थे। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और नदी.खड्डों में नहाने को लेकर सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख