#राजनीति

November 5, 2025

हिमाचल विधानसभा सत्र : आमने-सामने होगा पक्ष- विपक्ष, इन मुद्दों पर होगी तीखी नोक-झोंक

धर्मशाला के तपोवन में पांच दिसंबर तक चलेगा सत्र, कुल 8 बैठकें होंगी

शेयर करें:

winter session

शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बहुप्रतीक्षित शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होगा और 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल आठ बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय ने विधायकों को अपने सवाल ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भेजने की सुविधा दी है। सचिवालय इन सवालों को संबंधित विभागों को भेजकर उनके जवाब मांगेगा।

अब तक का सबसे लंबा सत्र

इस बार का यह शीतकालीन सत्र हिमाचल विधानसभा के इतिहास में सबसे लंबा होने जा रहा है। पहले के सत्रों की तुलना में इस बार आठ बैठकें तय की गई हैं। माना जा रहा है कि सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है, जबकि विपक्ष भी जनहित के कई मुद्दों को लेकर पूरी तैयारी में है। कानून व्यवस्था, आपदा राहत, और बेरोज़गारी जैसे मसले सत्र के दौरान सबसे अधिक चर्चा में रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के दो सगे भाइयों ने किया कमाल : CA बन पूरा की अकाउंटेंट पिता की दिली-ख्वाहिश

विपक्ष के तेवर रहेंगे सख्त

26 नवंबर से शुरू होने वाले इस सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी रणनीति के साथ उतरेगा। विपक्ष का फोकस पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव, प्राकृतिक आपदाओं में राहत वितरण में कथित भेदभाव, और बेरोज़गारी पर रहेगा। विपक्ष का कहना है कि आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि समान रूप से नहीं दी गई, जबकि सरकार दावा कर रही है कि हर पात्र परिवार को मुआवजा मिल रहा है।

महिलाओं और युवाओं से जुड़े मुद्दे भी गरमाएंगे सदन

विधानसभा सत्र के दौरान महिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे पर भी बहस हो सकती है। विपक्ष सरकार से इस योजना के अमल और इसके फंड प्रबंधन को लेकर सवाल पूछेगा। वहीं, युवाओं को रोजगार देने के वादे पर भी विपक्ष का हमला तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की किरकिरी- पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने रेस्ट हाउस पर जड़ा ताला

सरकार रखेगी राहत पैकेज का रिपोर्ट कार्ड

सरकार इस सत्र में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए लाई गई राहत योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा सदन में पेश करेगी। मुख्यमंत्री की ओर से आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट भी रखी जा सकती है।

 

दिनांक दिन कार्य विवरण
26 नवंबर 2025 बुधवार 11:00 बजे पूर्वाह्न – शोकोद्गार (यदि कोई हो); शासनिक/विधायी कार्य
27 नवंबर 2025 गुरुवार शासनिक/विधायी कार्य
28 नवंबर 2025 शुक्रवार शासनिक/विधायी कार्य
29 नवंबर 2025 शनिवार बैठक नहीं होगी
30 नवंबर 2025 रविवार अवकाश
1 दिसंबर 2025 सोमवार शासनिक/विधायी कार्य
2 दिसंबर 2025 मंगलवार शासनिक/विधायी कार्य
3 दिसंबर 2025 बुधवार शासनिक/विधायी कार्य
4 दिसंबर 2025 गुरुवार (1) शासनिक/विधायी कार्य (2) गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस (Private Member’s Day)
5 दिसंबर 2025 शुक्रवार शासनिक/विधायी कार्य

सत्र की शुरुआत शोकोद्गार से होगी

सत्र की शुरुआत 26 नवंबर को सुबह 11 बजे शोकोद्गार के साथ होगी, जिसमें दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, 4 दिसंबर को प्राइवेट मेंबर डे रखा गया है, जिसमें विधायक अपनी निजी संकल्पनाएँ और प्रस्ताव सदन में रख सकेंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख