#अपराध

November 4, 2025

हिमाचल : झूठे प्रेमजाल में फांस कर युवक ने दो साल नोची युवती, शादी का किया था वादा

दो साल नीचता करने के बाद अब शादी से मुकरा युवक

शेयर करें:

shimla girl crime News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाओं और युवतियों के साथ दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक युवक ने लड़की को अपने झूठे प्यार के जाल में फांस कर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया था। लेकिन अब युवक शादी करने से मुकर गया है। जिसके चलते युवती ने पुलिस का दरवाजा खटाखटाया है।

दो साल तक करता रहा युवती से दुष्कर्म

मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला में एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया और अब जब उसने शादी के लिए कहा तो युवक ने न केवल इनकार कर दिया बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगा। महिला पुलिस थाना शिमला में पीड़िता की शिकायत पर नई भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 69 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, हाईटेक हुई प्रदेश की पुलिस, मिले 66 खास वाहन

दोस्ती के नाम पर रचा गया झूठा प्रेमजाल

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पीड़िता की मुलाकात आरोपी युवक से कुछ समय पहले हुई थी। पहले सामान्य बातचीत हुई, फिर मुलाकातें बढ़ीं और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बन गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला लगभग दो वर्षों तक चलता रहा। लेकिन जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी ने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं उसने युवती को धमकाया कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो वह उसे जिंदगी से खत्म कर देगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, हाईटेक हुई प्रदेश की पुलिस, मिले 66 खास वाहन

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। 

युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने के बढ़ रहे मामले

हिमाचल जैसे शांत और सुरक्षित माने जाने वाले प्रदेश में अब लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां शातिर युवक झूठे प्यार और शादी के वादे का झांसा देकर युवतियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विशेष रूप से सोशल मीडिया और मोबाइल पर बढ़ती नजदीकियां ऐसे अपराधों को और बढ़ावा दे रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख