#यूटिलिटी

January 16, 2025

हिमाचल में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, अलर्ट पर 6 जिले

हिमाचल में शीतलहर का येलो अलर्ट

शेयर करें:

Himachal Weather Update

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने रुख बदल लिया है। सूबे के कई भागों में बीती रात से मौसम ने करवट ली है। हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। मौजूदा समय में हिमाचल में शीतलहर का कहर जारी है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों में अगले कुछ दिन तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

फिर खराब हुआ मौसम

आपको बात दें कि शिमला में सुबह करीब 6 बजे से हल्का हिमपात हो रहा है। जबकि, कांगड़ा में सुबह 4 बजे से अच्छी बारिश हो रही है। बीती रात से प्रेदश के ज्यादातर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। सूबे के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहब- जो सतलुज के तल से निकाल लाते हैं सूखी रेत

शीतलहर का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में कल से लेकर अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे विजिबिलिटी भी 50 मीटर कर गिर जाएगी और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

ऊंची चोटियों पर होगी बर्फबारी

IMD के अनुसार, आज लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और चंबा की ऊंची चोटियों पर अच्छी बर्फबारी हो सकती है। अगले चार दिन तक चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछे इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक सड़क से गिरकर दूसरी पर पहुंची बोलेरो, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार

 

मौसम विभाग के अनुसारक, कल से लेकर 20 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ेगा। हालांकि, 21 जनवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ स्ट्रांग होगा। जिसके चलते हिमाचल के ज्यादातर भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख