#यूटिलिटी

April 3, 2025

हिमाचल में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान, बन रहे सूखे जैसे हालात- जानिए कब होगी बारिश

पांच जिलोंं बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान, गर्मी से मिलेगी राहत

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी ना होने के कारण लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप ने दिन के समय लोगों को घरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया अपडेट बताया है। जिसके अनुसार, कई जिलों में आज से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, बाकी जिलों में मौसम साफ बना रहेगा।

तापमान में आएगी गिरावट

राजधानी शिमला में आज सुबह से ही तेज धूप देखने को मिली है, जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। बारिश ना होने के कारण किसान-बागवान भी परेशान हैं। कुछ जगहों पर पानी की किल्लत होने के कारण सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की महिलाओं को अभी तक नहीं मिले 1500 रुपये, जानें कहां अटका है मामला

कब बदलेगा मिजाज?

मौसम विभाग के अनुसार, कल से अगले तीन दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिली रहेगी। लेकिन 8 अप्रैल से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होने की संभावना है, जिससे एक बार फिर ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

तापमान सामान्य से अधिक

हाल ही में हुई हल्की ठंड के बावजूद, हिमाचल प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। **प्रदेश के छह शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।

  • कुल्लू (भुंतर): सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक, तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस
  • शिमला: सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक, तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस
  • मनाली: सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक, तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों ने खोया जवान बेटा, ढांक में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार

हीटवेव के दिन भी बढ़ेंगे

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल गर्मी सामान्य से अधिक पड़ने वाली है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा, जिससे लोगों को अधिक गर्मी झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा, हीटवेव (लू) के दिन भी औसतन 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं।

 

बहरहाल, हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंडक महसूस होगी, लेकिन कुल मिलाकर गर्मी के संकेत भी साफ नजर आ रहे हैं। 8 अप्रैल के बाद फिर से मौसम बदल सकता है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख