#हादसा

April 3, 2025

हिमाचल : परिजनों ने खोया जवान बेटा, ढांक में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार

काम पर गया था युवक, घर पर परिजन कर रहे थे इंतजार

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर ग्राम पंचायत रिंडा में एक जवान लड़के की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।

खाई में मिला युवक का शव

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवक काम से घर वापस लौट रहा था। मगर परिजनों को उसका शव खाई में पड़ा मिला। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हमारे हिमाचल के वो देवता महाराज : जो स्वयं में हैं शेषनाग का रूप

काम पर गया था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, युवक हर दिन की तरह बीते मंगलवार को भी अपने काम पर गया था। मगर देर रात तक भी वो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर उसके बारे में पता किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

परिजनों में मची चीख-पुकार

इसी बीच कल सुबह परिजनों को उनका बेटा खाई में मृत पड़ा हुआ दिखा। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक के शव को खाई से बाहर निकालने में मदद की।

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा की जगह भाजपा को इसी माह मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष; सामने आई डेट

अंधेरे में फिसला पैर

मृतक की पहचान अनु कुमार (25) के रूप में हुई है- जो कि धनेई गांव, चंबा का रहने वाला था। शुरुआती जांच में मृतक के परिजनों ने उसकी मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि काम खत्म करने के बाद अनु वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान साजला के पास अंधेरे में उसका पांव फिसल गया और वो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

 

उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया। साथ ही BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम ने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख