#विविध
April 3, 2025
हिमाचल की महिलाओं को अभी तक नहीं मिले 1500 रुपये, जानें कहां अटका है मामला
अब तक 8 लाख से अधिक महिलाओं ने इस योजना के लिए किया आवेदन
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत केवल पात्र महिलाओं को ही 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इस योजना के लिए प्रदेशभर में ग्राम सभा की बैठकों में प्राप्त आवेदनों की वेरिफिकेशन की जा रही है। इसके बाद यह फॉर्म तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में भेजे जाएंगे, जहां से क्रॉस-वेरिफिकेशन के बाद उन्हें जिला कल्याण अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा।
अंतिम चरण में सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके आधार पर पात्र महिलाओं को पेंशन जारी करने के लिए फंड की व्यवस्था होगी। इस पूरी प्रक्रिया के कारण महिलाओं को इस पेंशन योजना का लाभ मिलने में देरी हो रही है।
प्रदेश की महिलाओं के आवेदनों को ग्राम सभा की बैठकों में सत्यापन के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि, कई ग्राम सभाओं में कोरम पूरा न होने के कारण वेरिफिकेशन प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिससे लाखों महिलाओं के आवेदन अभी भी लंबित हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 8 लाख से अधिक महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, लेकिन इनमें से केवल 30,929 महिलाओं को ही योजना का लाभ मिल पाया है। इस योजना के तहत अब तक 20.99 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। हिमाचल सरकार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, पात्र महिलाओं को पेंशन की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।
इस योजना के लिए आवदेन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। महिलाओं की उम्र 18 से 59 साल के बीच होनी चाहिए।
इस योजना के लिए सभी महिलाएं पात्र नहीं होगी। इन महिलाओं व इन परिवारों से संबंधित महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जैसे कि-
1500 रुपए मासिक पेंशन लेने की इच्छुक महिलाओं को अपना आवेदन फॉर्म तहसील कल्याण अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। यहां से फिर उनका फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए संबंधित पंचायतों को भेजा जाएगा। फिर ग्राम सभा में फॉर्म की वेरिफिकेशन होगी और फिर ये फॉर्म तहसील कल्याण अधिकारी को भेजा जाएगा।
आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। जैसे कि-
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है। ये दस्तावेज आवेदन करते वक्त साथ लगाना जरूरी हैं। जैसे कि-