#यूटिलिटी
May 17, 2025
हिमाचल में तेज बारिश का अलर्ट जारी, तूफान के साथ गिरेंगे ओले- किसानों की बढ़ी चिंता
ज्यादातर इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है, जिससे आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग शिमला के अनुसार, 19 और 20 मई को राज्य के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश, तेज तूफान, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग ने 19 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो संभावित खतरे की गंभीरता को दर्शाता है। इस चेतावनी में कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है।
इन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं, शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो आंधी-तूफान के सामान्य खतरे को दर्शाता है।
20 मई को भी ऊपरी व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, 21 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता कम हो जाएगी, जिसके बाद मौसम में कुछ राहत मिलेगी। इस दिन कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन व्यापक असर की उम्मीद नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का कहना है कि शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के कुछ मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना बना रहेगा।
जहां ऊपरी इलाकों में बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, वहीं बिलासपुर जिले के नेरी में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिनों में बारिश के चलते तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी गर्मी से राहत मिलेगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन या बिजली गिरने जैसी घटनाओं से सतर्क रहें। किसानों को भी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है।
बता दें कि अब तक कुल्लू में सेब की फसल को खराब मौसम ने करीब 10 से 15 करोड़ तक का नुकसान पहुंचाया है| बतौर रिपोर्ट्स तेज तूफान और हवाओं ने सेब के बगीचों को काफी हद तक क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रदेश भर के अलग अलग हिस्सों में कई दिनों से खराब मौसम होने के कारण एक बार फिर बागवानों की उम्मीदों में पानी फेरता हुआ दिख रहा है।