#उपलब्धि
May 17, 2025
हिमाचल : मेरिट लिस्ट में आई सरकारी स्कूल की बेटी तनीषा- वायुसेना में देना चाहती है सेवाएं
वायुसेना में जाने का सपना, गांव-परिवार में खुशी की लहर
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सोलन जिले के छियाछी गांव की बेटी तनीषा ने कमाल कर दिखाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छियाछी की छात्रा तनीषा ने 98.57 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि सोलन जिले के किसी भी सरकारी स्कूल से सिर्फ तनीषा ही मेरिट में शामिल हो पाई है।
तनीषा की इस शानदार सफलता ने न केवल उनके माता-पिता और स्कूल को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे छियाछी गांव में उत्सव का माहौल है। स्थानीय लोग तनीषा को बधाइयां देने उसके घर पहुंच रहे हैं। स्कूल की प्रिंसिपल मनमीत कौर और स्टाफ ने तनीषा का स्कूल में भव्य स्वागत किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : HPBOSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज होगा घोषित, छात्र यहां कर सकेंगे सबसे पहले चेक
स्कूल प्रिंसिपल मनमीत कौर ने तनीषा की उपलब्धि को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, “तनीषा ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और लगन हो, तो सरकारी स्कूलों के छात्र भी मेरिट में आ सकते हैं। उसने हमारे स्कूल और सोलन जिले का नाम रोशन किया है।” उन्होंने तनीषा के पिता श्याम लाल को भी इस सफलता के लिए विशेष बधाई दी।
तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उसने कहा, “मेहनत और समर्पण के साथ-साथ गुरुजनों का मार्गदर्शन और परिवार का समर्थन इस उपलब्धि का आधार बना। पढ़ाई के प्रति बचपन से ही रुचि रही है और आगे चलकर भारतीय वायुसेना में जाकर देश सेवा करना चाहती हूं।”
स्कूल शिक्षक सतनाम चड्ढा ने कहा कि तनीषा ने दिखा दिया कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। उसकी मेहनत, अनुशासन और देश सेवा की भावना सभी के लिए प्रेरणा है। वह शुरू से ही कक्षा में मेधावी रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था पंचायत प्रधान, बेकाबू ट्रक ने रौंदा- क्षेत्र में दौड़ी दुख की लहर
सोलन जिला शिक्षा विभाग ने भी तनीषा की उपलब्धि की सराहना की है। विभाग के अनुसार, तनीषा की कहानी उन हजारों छात्रों के लिए मिसाल है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।