#यूटिलिटी
May 10, 2025
हिमाचल में गरज-चमक के साथ बरसेंगे मेघ, तेज तूफान की भी चेतावनी जारी
नदी-नालों की तरफ ना जाएं स्थानीय लोग और पर्यटक
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह-सुबह मंडी और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम अलर्ट जारी किया और तेज तूफान चलने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
विशेष रूप से 11 और 12 मई के दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 13 मई को मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। इस मौसमी बदलाव के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन मौसम साफ होने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने बदलते मौसम को देखते हुए लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और यदि यात्रा करनी आवश्यक हो तो मौसम पूर्वानुमान देखकर ही योजना बनाएं। खासतौर पर पर्यटकों से कहा गया है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं, क्योंकि ग्लेशियरों के पिघलने और लगातार बारिश के चलते जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 13 मई तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रह सकता है। विभाग ने 11 मई तक राज्य के अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, और लाहौल-स्पीति में आज से 10 मई तक तेज बारिश, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।