#अपराध
May 10, 2025
हिमाचल : मोहल्ले में पुलिस का छापा, दो युवकों को भारी मात्रा में चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार
अन्य साथियों का पता लगा रही पुलिस टीम
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशे के तस्कर नए-नए तरीके अपना कर नशा तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। मगर पुलिस टीम इन तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। ताजा मामला सिरमौर जिले से सामने आया है- यहां पर मुख्यालय नाहन में पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस की SIU ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने युवकों से चिट्टे की खेप भी बरामद की है। दोनों आरोपी युवक नाहन के ही रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम ने गैस गोदाम के पास वाल्मीकि नगर में मोहल्ले में दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने दो युवकों को 8.3 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नाहन के ही रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आगामी जांच की जा रही है और आरोपियों के साथ जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, आज नशे के बढ़ते कारोबार की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। राज्य में बढ़ती ड्रग तस्करी और नशे की लत युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रही है। खासकर चरस और सिंथेटिक ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का उत्पादन और व्यापार बढ़ रहा है, जो न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पहुंच बना चुका है।