#यूटिलिटी
February 7, 2025
हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, तीन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
एक बार फिर से एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के कई स्थानों में खिली हुई धूप निकली है। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अुनसार, कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिससे सूबे के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि, मध्यम ऊंचाई और निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग की माने तो 8 से 12 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव रहेगा। इससे ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। जबकि, 10 फरवरी को मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में आज के लिए घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है- जिसमें ऊना, बिलासपुर और मंडी जिला शामिल है। है। मौसम विभाग के अनुसार, आज इन जिलों के कुक क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो जाएगी। जिसके चलते प्रशासन ने स्थानीय वाहन चालकों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।
आपको बता दें कि बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। हिमाचल की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। बहुत सारे सैलानी बर्फ में मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ पांच दिन तक एक्टिव रहेगा, जिसका असर पूरे हिमाचल प्रदेश पर दिखेगा। हालांक, प्रदेश भर में कम बारिश से सूखे जैसे हालात बन चुके हैं। मगर बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। वहीं, बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।