#यूटिलिटी

February 25, 2025

आज से हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

26 और 27 फरवरी को रहेगा कोल्ड डे, बारिश का कोटा अभी भी पूरा नहीं

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम आज से एक बार फिर खराब होने वाला है। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। प्रदेश भर में इसका असर 28 फरवरी तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 28 फरवरी तक प्रदेशभर में देखने को मिलेगा। वहीं, पहली और दो मार्च को भी प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा।

कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका

26 और 27 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : योजनाओं का पैसा बैंक से निकालेगी सुक्खू सरकार, हजारों करोड़ का है खेल- यहां समझें

इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

85 फीसदी कम हुई बारिश

हिमाचल प्रदेश में पूरे सीजन के दौरान सामान्य से 69 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। जनवरी महीने में सामान्य 85 फीसदी कम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : रेलवे का फंड हड़पने को लेकर BJP-कांग्रेस में ठनी, बोले संजय अवस्थी- पैसा हमारा है

वहीं, फरवरी महीने में अब तक सामान्य से 52 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके चलते पूरे सीजन के दौरान दिन का तापमान औसतन चार से पांच डिग्री अधिक देखने को मिला।

कोल्ड डे को लेकर भी अलर्ट

फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहा है। मगर दिन के तापमान में उछाल देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : राज्य कैडर का विरोध- हिमाचल के पटवारी और कानूनगो कल मास कैजुअल लीव पर

हालांकि प्रदेश में मौसम बिगड़ने के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 26 और 27 फरवरी को प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख