#यूटिलिटी

November 2, 2025

नशे का नाश करने के लिए सुक्खू सरकार तैयार- 3 माह तक चलेगा एंटी-चिट्टा अभियान

राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक चलेगा तीन माह का एंटी-चिट्टा अभियान

शेयर करें:

anti chitta campaign

शिमला हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें 15 नवंबर से हिमाचल में चिट्टे के खिलाफ सबसे बड़ा और निर्णायक अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस अभियान की शुरुआत शिमला के रिज मैदान से चौड़ा मैदान तक एंटी-चिट्टा रैली से होगी, जिसमें CM स्वयं नेतृत्व करेंगे। इस रैली में विधायक, छात्र, समाजसेवी और आम जनता भाग लेगी।

राज्य से पंचायत स्तर तक बनेगी एकजुट रणनीति

अभियान अगले तीन महीनों तक चलेगा, जिसके दौरान चिट्टे के खिलाफ बहुस्तरीय कार्रवाई होगी। राज्य, जिला, उपमंडल और पंचायत स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी। इस अभियान में पुलिस, प्रशासन, विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान हिमाचल में नशे के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रहार होगा।

यह भी पढ़ें: चैन की नींद सो रहा था परिवार, बेटी के ससुराल से बहन को आया फोन...मची चीख-पुकार

पंचायतों में नशा निवारण समितियां गठित

CM ने बताया कि हर पंचायत में नशा निवारण समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति में अध्यक्ष सहित सात सदस्य होंगे, जो हर माह बैठक कर अपने क्षेत्र में नशे से जुड़ी गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट उपायुक्त के माध्यम से पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजी जाएगी। समितियां स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेंगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : एक कुत्ते के दो-दो मालिक, असली कौन? बुलानी पड़ी पुलिस

पुलिस ने की प्रभावित पंचायतों की पहचान

CM ने कहा कि पुलिस विभाग ने प्रदेश की उन पंचायतों की पहचान कर ली है, जहां चिट्टे का प्रभाव सबसे ज्यादा है। इन पंचायतों में विशेष ध्यान देकर अभियान चलाया जाएगा। कॉलेज स्तर पर एंटी-चिट्टा वॉलंटियर भी तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर वह स्वयं इस अभियान की निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्टंटबाजों का कहर : राइडर ने चलती कार को मारी लात, मां-बेटी को बाइक से...

बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित, बैठक में उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह केके पंत, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव वित्त डॉ. अभिषेक जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख