#अपराध

November 1, 2025

हिमाचल : चैन की नींद सो रहा था परिवार, बेटी के ससुराल से बहन को आया फोन...मची चीख-पुकार

देर रात ससुरालियों ने मिलाया फोन

शेयर करें:

Kangra suspicious death case

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा ज़िले के टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग के बाहर आज शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक विवाहित महिला की संदिग्ध मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग शुरू कर दी। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।

देर रात ससुरालियों ने मिलाया फोन

जानकारी केअनुसार, मामला गग्गल थाना क्षेत्र के बंडी गांव का है, जहां 23 वर्षीय तनु, पत्नी अशोक कुमार की बीते कल शुक्रवार देर रात अचानक मौत हो गई। बताया गया कि, तनु की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी और शादी के बाद से ही उसे लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्टंटबाजों का कहर : राइडर ने चलती कार को मारी लात, मां-बेटी को बाइक से...

मृतका की बहन सपना ने बताया कि रात करीब 11:53 बजे उन्हें फोन आया कि तनु की मृत्यु हो गई है। परिवारजन जब मौके पर पहुंचे, तो तनु का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। ससुराल पक्ष ने दावा किया कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मायके वालों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि तनु आत्महत्या नहीं कर सकती, यह एक सुनियोजित हत्या है।

पोस्टमार्टम से पहले हंगामा

मृतका के पिता राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद न तो उन्हें समय पर सूचना दी गई और न ही किसी पंचायत प्रतिनिधि को बुलाया गया। उनका कहना है कि अगर यह आत्महत्या थी तो ससुराल पक्ष ने पुलिस या पड़ोसियों को तुरंत सूचित क्यों नहीं किया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल घूमने आए थे स्कूली बच्चे, पहाड़ों में बस की ब्रेक हुई फेल- चीखों से दहला इलाका

तनु की मौत के बाद जब शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल लाया गया, तो मायके पक्ष ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने पति अशोक कुमार, सास राजकुमारी और ससुर तिलक राज की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिवार ने आरोप लगाया कि तनु को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और अब उसी प्रताड़ना का अंत उसकी मौत से हुआ। तनु अपने पीछे डेढ़ साल के मासूम बच्चे को छोड़ गई है, जो अब अपनी मां की ममता से वंचित हो गया है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी निशा कुमारी खुद मौके पर पहुंचीं और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने में बुला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बरामदे में बैठ 5 औरतों ने बनाई चरस, फिर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो- केस दर्ज

डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने आखिरकार पोस्टमार्टम की अनुमति दे दी। उधर, एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मृतका के पति, सास और ससुर तीनों को गग्गल थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख