#यूटिलिटी
March 16, 2025
शराब ठेकों से 2,850 करोड़ रुपए राजस्व जुटाएगी सुक्खू सरकार, 18 से होगी नीलामी
कर एवं आबकारी विभाग ने जारी किया ठेकों की नीलामी का शेड्यूल
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जिसके लिए कर एवं आबकारी विभाग ने शराब ठेकों की नीलामी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह नीलामी प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी और अगले तीन दिन तक चलेगी। इस दौरान प्रदेश भर के 2100 शराब ठेकों की नीलामी की जाएगी। आगामी वित वर्ष में सुक्खू सरकार ने शराब के ठेकों की नीलामी से 2850 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हर साल मार्च माह में शराब ठेकों की नीलामी होती है। पहली अप्रैल से नए बोलीदाताओं को यह शराब ठेके प्रदान किए जाते हैं। शराब ठेकों की नीलामी से प्रदेश सरकार को करोड़ों का राजस्व भी प्राप्त होता है। इस बार प्रदेश की सुक्खू सरकार ने वित वर्ष 2025-26 के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने नीलामी का पूरा शेड्यूल जिलाबार तय कर जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : BREAKING NEWS: बंबर ठाकुर मामले में तीन गिरफ्तार- सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 और आरोपी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में वित वर्ष 2025-26 के दौरान शराब ठेकों की नीलामी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद विभाग द्वारा यह प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब का एक ठेका लेने के लिए एक व्यक्ति एक ही आवेदन कर सकेगा। नीलामी प्रक्रिया के तहत एल टू, एल 14, एल 14ए और एल20बी का आवंटन किया जाएगा।
प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी को रोकने के लिए शराब का कोटा ओपन रखने का फैसला लिया है। इसके तहत अंग्रेजी शराब रखने की कोई सीमा तय नहीं की जाएगी। हालांकि देसी शराब का कोटा फिक्स रहेगा। इसके दाम भी पुराने ही रहने की संभावना है। कर एवं आबकारी विभाग ने पूरे प्रदेश में 18 से 21 मार्च तक शराब ठेकों की नीलामी करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।
जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ युनूस ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया 18 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी।