#राजनीति

March 16, 2025

BREAKING NEWS: बंबर ठाकुर मामले में तीन गिरफ्तार- सोशल मीडिया पर वायरल हुए 2 और आरोपी

दो आरोपियों की इंस्टा वीडियो भी वायरल

शेयर करें:

bambar thakur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की शिनाख्त कर दी है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर रेकी करवाने का आरोप लगाया गया है।

इंस्टाग्राम वीडियो से पकड़े

इस मामले में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब दो आरोपियों की एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो गई, जिसमें पंजाबी गाने के साथ उनकी तस्वीरें दिख रही हैं। यह वीडियो 24 जनवरी को पोस्ट की गई थी और वीडियो में दोनों आरोपी एक मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। ये आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले के रिटौली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहनता से जांच जारी रखी है।

यह भी पढ़ें :  CM सुक्खू का तीसरा बजट: 25 हजार नौकरियों का ऐलान संभव, इन वर्गों को राहत की उम्मीद

सौम्या साबशिवन कर रही लीड

प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले की घटना ने प्रदेश को दहला दिया है। इस हमले के बाद सरकार ने जांच के लिए एक SIT गठित की है, जिसका नेतृत्व DIG सौम्या साबशिवन करेंगी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां- बिना मुहरों के भी बोलता है जिनका देव रथ

 SIT का गठन

इस SIT में SP बिलासपुर संदीप धवल, डिप्टी SP चंद्र पाल और इंस्पेक्टर हरमन सिंह को शामिल किया गया है। SIT अपनी जांच रिपोर्ट ADG ज्ञानेश्वर सिंह को सौंपेगी। बीते दिन होली के दौरान बंबर ठाकुर के घर पर दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में बंबर ठाकुर, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और एक समर्थक घायल हो गए। बंबर ठाकुर और उनके PSO को गोली लगी, जबकि एक समर्थक को छर्रे लगने से चोटें आईं। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख