#यूटिलिटी
August 18, 2025
हिमाचल पुलिस इन एक्शन मोड : स्टंट करने वाले 'RIDERS' की लगेगी क्लास, यहां जानिए कैसे
स्टंट करने वालों से आम जन को हो रही परेशानी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की शांत सड़कों पर लापरवाह ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाए।
नए आदेशों के तहत किसी भी चालक को अगर सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करते पकड़ा गया, तो उसका वाहन न केवल मौके पर जब्त कर लिया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी।
DGP अशोक तिवारी ने कहा कि हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें युवा बाइक, स्कूटी और कारों के साथ खुलेआम स्टंट करते नजर आए। ये करतब न सिर्फ खुद उनके लिए बल्कि अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।
कई बार इन कारणों से सड़कों पर जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है, जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही सनवारा टोल प्लाजा पर एक स्कूटी चालक द्वारा स्टंट करने का मामला सामने आया था।
आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया और स्कूटी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई पुलिस की सख्ती का स्पष्ट संकेत है कि अब ऐसी लापरवाह गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
DGP ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लापरवाही से गाड़ी चलाता है, स्टंट करता है या दूसरों की जान को खतरे में डालता है, तो मोटर वाहन अधिनियम और BNS की सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कदम प्रदेश में यातायात अनुशासन बहाल करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सड़क पर वाहन चलाते समय जिम्मेदारी का परिचय दें और यातायात नियमों का पालन करें। यदि कहीं भी खतरनाक स्टंट या लापरवाह ड्राइविंग होती दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते दुर्घटनाओं को टाला जा सके।