#हादसा

August 18, 2025

हिमाचल : 150 भेड़-बकरियां मलबे में दबी, चार बेजुबानों पर गिरी आसमानी बिजली- महिला भी...

मलबे की चपेट में एक भेड़पालक भी आ गया

शेयर करें:

Chamba News

चंबा/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश अब जानवरों और इंसानों दोनों के लिए आफत बन गई है। चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के कुगती क्षेत्र में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ। यहां डुगी धार में भूस्खलन की चपेट में लगभग 150 भेड़-बकरियां दब गईं।

मलबे में दबी भेड़-बकरियां

जानकारी के अनुसार, यह घटना कुगती गांव से करीब सात किलोमीटर दूर घटी। भेड़पालक अपने झुंड को लेकर पहाड़ी क्षेत्र में मौजूद थे कि अचानक भारी भूस्खलन हुआ और पूरा झुंड मलबे में समा गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज घर पहुंचेगी शहीद विकास की पार्थिव देह, बच्चे पिता के छुट्टी आने का कर रहे थे इंतजार

भेड़पालक घायल हो गया

इस दौरान एक भेड़पालक घायल हो गया, जबकि दूसरा बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाने में सफल रहा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, मलबे की गहराई और फिसलन के कारण राहत कार्य बेहद कठिन हो गया है।

हादसे के डर में ग्रामीण

SDM भरमौर अभिषेक मित्तल ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर भेजी गई है। विस्तृत जानकारी टीम के लौटने के बाद ही मिल पाएगी। इस बीच, क्षेत्र में लगातार भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जगह-जगह सड़कें बाधित हो रही हैं और ग्रामीण हर वक्त हादसों के डर में जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कांग्रेस संगठन को लेकर फिर हलचल शुरू, कुछ दिनों में आएंगी रजनी पाटिल

बिजली गिरने से 4 की मौत

इधर, बिलासपुर जिले के उपमंडल सदर की द्रोबड़ पंचायत में रविवार को बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ। हादसे में चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला की झुलसी बाजू

जानकारी के मुताबिक, गांव द्रोबड़ की उमा देवी (पत्नी संजय) अपनी गोशाला में मवेशियों को चारा डालने और पानी पिलाने गई थीं। उन्होंने मवेशियों को बाहर ही बांधा हुआ था कि अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और उसकी चपेट में वे आ गईं। इस दौरान उनकी दो भैंसें और दो बकरियां मौके पर ही मरी गईं। उमा देवी की बाईं बाजू झुलस गई और वह वहीं गिर पड़ीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल- हर तरफ फैला मलबे का सेलाब, कई घरों पर मंडराया खतरा

लोगों को आई जोरदार आवाज

बिजली गिरने की आवाज सुनकर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी खारसी से टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पशु चिकित्सकों ने भी मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया।

 

ग्रामीणों ने बताया कि इस हादसे में पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपये के पशुधन का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी आजीविका पर बड़ा असर पड़ा है। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख