#अपराध

August 18, 2025

हिमाचल : रात को सबने साथ में खाया खाना, सुबह परिजनों को कमरे में मिली बेटे की देह- पसरा मातम

जवान बेटे की थमी सांसें, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

शेयर करें:

Shubham Kumar

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय नाहन में एक 29 साल के युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। युवक ने अपने घर पर ही ये खौफनाक कदम उठाया है।

युवक ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवक के परिजन भी घर पर ही थे। मगर किसी को भनक तक नहीं लगी कि युवक कमरे में क्या कर रहा है क्या नहीं। परिजनों को बेटा फंदे के साथ लटका हुआ मिला। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें : दूसरी शादी करेंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह: शादी का कार्ड हुआ वायरल..

परिवार के साथ खाया खाना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते कल देर रात की है। परिजनों ने बताया कि बीती रात को सबने साथ में खाना खाया और फिर सब अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच उनके बेटे शुभम कुमार ने आत्महत्या कर ली।

कमरे में लगा लिया फंदा

उन्होंने बताया कि उन्हें शुभम कमरे में लगी लोहे कि ग्रिल से चुन्नी के फंदे पर लटका हुआ मिला। उन्होंने आनन-फानन में उसे नीचे से उतारकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे शुभम को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से काम पर निकला शख्स नहीं लौटा घर, पिता की तलाश में दर-दर भटक रहा बेटा

नशा छोड़ने का इलाज

 

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया है कि शुभम कुछ समय पहले PGI चंडीगढ़ से नशा छोड़ने की दवाइयां ले रहा था।

क्या बोले परिजन?

फिलहाल, शुभम की मौत को लेकर उसके परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख