#यूटिलिटी
April 3, 2025
इसी हफ्ते खुल जाएगा मनाली-लेह को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा, लाहौल में टूरिज्म को लगेंगे पंख
बीआरओ ने डेढ़ माह में बर्फ हटाई
शेयर करें:
शिमला। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने करीब डेढ़ माह बाद शिंकुला दर्रा को खोलने में सफलता हासिल की है। बीआरओ ने 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस दर्रे से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है। इसी हफ्ते इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। यह दर्रा मनाली को लद्दाख की जांस्कर घाटी से जोड़ता है।
वहीं, दारचा-बारालाचा-सरचू होकर मनाली से लेह जाने वाले रास्ते पर अभी काफी बर्फ जमा है। ऐसे में इस रास्ते को खोलने में अभी देर लगेगी। शिंकुला दर्रे के खुलने से लाहौल-स्पीति में पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद की जा रही है।
शिंकुला दर्रे को भारी बर्फबारी के कारण फरवरी में बंद कर दिया गया था। मनाली होकर लद्दाख जाने वाले अधिकांश पर्यटक केलांग या जिस्पा में रुकते हैं। इस लिहाज से लाहौल में होटल और पर्यटन उद्योग में बीआरओ की यह कामयाबी जान फूंकने वाली हो सकती है, जो बर्फबारी और रास्ता बंद होने के कारण चुनौतियों से जूझ रहे थे।
वैसे मनाली से लेह जाने का सामरिक रास्ता दारचा-बारालाचा-सरचू हाकर जाता है। इस रास्ते पर बर्फ अभी हटाई नहीं जा सकी है।
ऐसे में सैलानियों को दारचा-पदम-नीमू होकर सड़क के रास्ते लेह पहुंचने का मौका मिलेगा। इससे समर सीजन में मनाली पहुंचने वाले टूरिस्टों की आदम लाहौल में ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
बीआरओ के मुताबिक, शिंकुला दर्रे से वाहनों के आवाजाही की अनुमति अभी नहीं मिली है। बर्फ हटाने का काम पूरा हो गया है। लेकिन सड़क का ट्रायल लिए जाने तक वाहनों को आधिकारिक रूप से दर्रा पार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।