#अपराध

April 3, 2025

हिमाचल: नवरात्र के दौरान मां के चढ़ावे से कर्मचारी ने उड़ाए नोट, पुलिस ने पकड़ा

जेब में मिले 1500 रुपए और 100 डॉलर

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। इन दिनों चैत्र नवरात्र की हिमाचल प्रदेश के सभी मंदिरों और शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। मां के दरबार में करोड़ों के चढ़ावे चढ़ रहे हैं। बिलासपुर में माता नैना देवी के मंदिर में चढ़ावे से मंदिर न्यास के ही एक कर्मचारी ने बुधवार को 1500 रुपए और 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर गायब कर दिए।

चढ़ावे की गिनती के दौरान नोट उड़ाए

आरोपी धर्मपाल निवासी नकराणा ने चोरी तब की, जब बुधवार सुबह चढ़ावे की राशि की गिनती चल रही थी। उसी समय मौका देख धर्मपाल ने चढ़ावे में से 1500 रुपए और 100 डॉलर चुपके से अपनी जेब में रख लिया।

यह भी पढ़ें : बॉर्डर पर ड्रग्स माफिया को मिलकर पकड़ेगी हिमाचल-हरियाणा पुलिस, बैठक में बनी रणनीति

उसे ऐसा करते मंदिर की कर्मचारी नीलम पुरी ने देख लिया। उसने तुरंत मंदिर के सुरक्षा कर्मी को इसकी सूचना दी।

सीसीटीवी में दर्ज हुई चोरी

सुरक्षा कर्मी ने जब धर्मपाल की तलाशी ली तो उसकी जेब से 1500 रुपए और 100 डॉलर बरामद हुए। चोरी की यह घटना मंदिर के सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। अब पुलिस ने धर्मपाल को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर के क्लर्क ने श्री नैना देवी थाने को इसकी सूचना दी थी।

चढ़ावे की रोज होती है गिनती

आपको बता दें कि श्री नैना देवी मंदिर न्यास कमेटी हर रोज माता रानी के चढ़ावे की गिनती करती है। कमेटी ने गिनती के लिए अस्थायी कर्मचारी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप पर बिक रहा चिट्टा, मालिक ही निकला स्मगलर- हुआ गिरफ्तार

धर्मपाल भी अस्थायी रूप से इसी काम के लिए रखा गया था। बुधवार को उसकी ड्यूटी सुबह के समय थी। सुबह जब गिनती शुरू हुई, तभी इस मामले का पता चला।

सबूत इकट्ठा कर रही है पुलिस

पुलिस ने कहा है कि आरोपी धर्मपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पुख्ता सबूतों के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इसी के आधार पर पुलिस कोर्ट में चालान पेश करेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख