#यूटिलिटी

March 19, 2025

झंडे पर बवाल: खालिस्तानियों के निशाने पर HRTC की बसें नहीं, हिमाचल की नाकाबंदी

कहा- चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद करेंगे, टूरिस्टों से हिमाचल न आने का आह्वान

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। पंजाब में HRTC की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर और झंडों के बाद अब पथराव की घटनाओं की असल वजह हिमाचल की नाकाबंदी के रूप में दिखाई दे रही हैं। एक ओर जहां खालिस्तानी समर्थकों ने सुक्खू सरकार से झंडे उतारने वाले लोगों पर केस दर्ज करने और बातचीत करने की मांग करते हुए हिमाचल प्रदेश की आर्थिक नाकाबंदी की धमकी दी है, वहीं मंगलवार शाम पंजाब के खरड़ में HRTC की बस पर पथराव के बाद हिमाचल ड्राइवर यूनियन ने पंजाब के लिए बस सेवाओं को रद्द करने की चेतावनी दी है।

इसलिए दे रहे हैं धमकी

मस्सेवाल गुरुद्वारा साहिब में खालिस्तानी समर्थकों की मीटिंग के बाद हिमाचल सरकार को दी गई धमकी में कहा गया है कि,

यह भी पढ़ें : पंजाब में HRTC बस में तोड़फोड़: डंडे और पत्थर बरसाए, चेहरा ढक कर आए थे बदमाश

यदि कुल्लू में पंजाब के श्रद्धालुओं की बाइक्स से झंडे उतारने वालों पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे को बंद किया जाएगा और उसके बाद हिमाचल सरकार से कोई बात नहीं की जाएगी।

जहां इज्जत नहीं, वहां न जाएं

धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान डॉक्टर खुशहाल सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रशासन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि संत भिंडरावाले की तस्वीर से उन्हें क्या समस्या है और वे उनकी  तस्वीर से क्यों नाराज हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल बजट सत्र: चिट्टे पर विपक्ष ने दागे सवाल, सदन में हुई तीखी नोकझोंक

यदि दाढ़ी और पगड़ी देखकर पंजाबी नौजवानों को आतंकवादी कहा जाता है, तो यह शर्म की बात है कि हिमाचल के लोगों को आतंकवादियों और पंजाबियों में फर्क नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने पंजाब से हिमाचल आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आह्वान किया कि जिस राज्य में हमारे गुरु पीरों की इज्जत नहीं है, वे वहां न जाएं।

100 से ज्यादा बसें जाती हैं पंजाब

हिमाचल प्रदेश से हर रोज 100 से ज्यादा बसें पंजाब के अलग-अलग शहरों को जाती है। कुछ बसें पंजाब होते हुए हरिद्वार, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अनेक शहरों को जाती है। मंगलवार शाम को पंजाब में HRTC की बस पर हमले से ड्राइवर और कंडक्टर घबरा गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कर्मी निकला चिट्टा तस्कर- विभाग ने लिया एक्शन, नौकरी से हुआ सस्पेंड

हिमाचल ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बताया कि यदि हिमाचल की बसों पर हमले नहीं रुके तो आज से पंजाब के लिए बस सेवाएं बंद करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने हिमाचल और पंजाब सीएम से मामला जल्द सुलझाने का आग्रह किया है।

अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज

डीएसपी खरड़ करण संधू ने बताया कि फ्लाईओवर के पास कुछ शरारती तत्वों ने हिमाचल की बस के शीशे तोड़ दिए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। इसके बाद सूचना के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख