#यूटिलिटी

August 21, 2025

माननियों के बिजली बिल पर सियासी घमासान, RS बाली ने उठाया मुद्दा; जानें क्या बोले सीएम सुक्खू

सीएम आवास का 3.76 लाख तो आरएस बाली का आया 6.78 लाख बिल

शेयर करें:

RS Bali Electricity Bill

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इन दिनों बिजली के बिलों ने हलचल मचा दी है। माननियों के सरकारी आवासों के बिजली बिल विधानसभा से लेकर मीडिया तक चर्चा का केंद्र बने हैं। मुख्यमंत्री, मंत्री और कैबिनेट रैंक नेताओं के लाखों के बिजली बिल पर आज विधानसभा में मामला गरमाया। विधानसभा में यह मामला तब तूल पकड़ गया जब कांग्रेस विधायक और एचपीटीडीसी के चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली ने अपने सरकारी आवास के बिजली बिल में भारी गड़बड़ी का मुद्दा सदन में जोरशोर से उठाया।

6.78 लाख का बिजली बिल

शून्यकाल के दौरान आरएस बाली ने सदन को जानकारी दी कि उनके सरकारी आवास का बिजली बिल गलत तरीके से 6ण्78 लाख रुपए दर्शाया गया है, जबकि वास्तविक बिल महज 1ण्68 लाख है। उन्होंने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गलत सूचना से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क बहाल करने में जुटे PWD कर्मचारियों पर हुआ भारी भूस्खलन, एक ने तोड़ा दम

मुख्यमंत्री ने भी मानी गलती

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी माना कि उनके सरकारी आवास ओक ओवर का बिजली बिल गलत दर्शाया गया है। बिल में 3.76 लाख रुपए की राशि दिखाई गई, जबकि वास्तविक बिल केवल 1.43 लाख रुपए था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गलती लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के स्तर पर हुई है और इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष का सख्त रुख

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इस विषय पर कड़ा संज्ञान लिया और कहा कि विधायक द्वारा उठाया गया विषय बेहद गंभीर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि न सिर्फ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि विधानसभा रिकॉर्ड को भी अपडेट किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न हों।

 

यह भी पढ़ें : सत्ती का तंज: CM ने पत्नी को लगवा ली पेंशन, सुक्खू बोले- BJP के कारण लगी कमलेश को सैलरी

14 माह में 17 लाख से अधिक के बिल

जानकारी के अनुसार केवल मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि अन्य मंत्रियों और कैबिनेट रैंक नेताओं के बिजली बिल भी लाखों में पहुंच गए हैं। विधानसभा में भाजपा विधायकों सुधीर शर्मा और केवल सिंह पठानिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में खुलासा हुआ कि बीते 14 महीनों में मंत्रियों के कुल बिजली बिल करीब 17 लाख 95 हजार रुपए तक पहुंचे हैं।

 

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों के लंबित DA पर तपा सदन, सीएम सुक्खू ने बताया कब जारी करेंगे किश्त; आप भी जान लें

व्यक्तिगत भुगतान और क्षेत्रीय योगदान का दावा

आरएस बाली ने कहा कि वह निजी रूप से सरकार को हर साल 1.75 करोड़ रुपए का भुगतान करते हैं, जो उनके पर्यटन विभाग से जुड़े व्यवसायों से संबंधित है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की 170 स्ट्रीट लाइट्स का बिजली बिल भी निजी तौर पर अदा करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में वह अपने सरकारी आवास का बिजली बिल खुद भरेंगे।

 

यह भी पढ़ें : मानसून सत्र के बीच सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा

समाधान की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार अब इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए स्मार्ट और प्री.पेड मीटर लगाने की दिशा में काम करेगी, ताकि उपभोक्ताओं को वास्तविक और पारदर्शी बिल मिल सकें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख