#यूटिलिटी
January 23, 2026
सुक्खू सरकार की नई व्यवस्था : अगले महीने से राशन डिपुओं में कम मिलेगा आटे का कोटा
राज्य के करीब साढ़े 19 लाख लोग राशन डिपुओं से राशन लेते हैं
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। सुक्खू सरकार ने महंगाई के इस दौरान में राशन कार्ड धारकों को झटका दिया है। अगले महीने से राशन डिपुओं पर आटा कम मिलेगा- जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सस्ते मूल्यों की दुकानों के माध्यम से राज्य के करीब साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा सब्सिडी पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। हर महीने लाखों परिवार इन डिपुओं पर मिलने वाले सस्ते राशन पर निर्भर रहते हैं।
इसी कड़ी में फरवरी माह के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण से जुड़ी नई व्यवस्था स्पष्ट कर दी है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अनुसार, फरवरी महीने में गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले APL परिवारों को मिलने वाले आटे की मात्रा में मामूली कटौती की गई है।
अब APL कार्ड धारकों को फरवरी में 14 किलो के बजाय 13 किलो आटा ही दिया जाएगा। हालांकि, चावल की मात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है और हर माह की तरह प्रति परिवार छह किलो चावल 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध करवाए जाएंगे।
APL श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों को आटा 12 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है। विभाग का कहना है कि आटे की मात्रा में यह कटौती अस्थायी है और इसका असर केवल फरवरी माह तक ही सीमित रहेगा। चावल की आपूर्ति पूर्व व्यवस्था के अनुसार ही जारी रहेगी।
वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NASF) के तहत आने वाले परिवारों, गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और प्राइमरी हाउस होल्ड (PHH) श्रेणी के लाभार्थियों को फरवरी माह में भी हर माह की तरह 35 किलोग्राम राशन नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इस राशन में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई है।
इस 35 किलोग्राम राशन में प्रति परिवार 15 किलो चावल पूरी तरह मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा शेष राशन में आटे की मात्रा निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलती रहेगी।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कांगड़ा के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह में केवल एपीएल परिवारों को ही 13 किलो आटा दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों के परिवारों को 18 किलो 800 ग्राम आटा एक रुपये 20 पैसे प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा, जबकि 15 किलो चावल पूरी तरह मुफ्त दिए जाएंगे।
विभाग ने सभी उचित मूल्य दुकानों को समय पर राशन उठान और वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी कार्डधारक को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर अपने-अपने डिपुओं से राशन प्राप्त करें।