#यूटिलिटी
April 24, 2025
कल्पना से भी देंगे बड़ी सजा.. मिट्टी में मिला देंगे... पहलगाम घटना पर PM मोदी की चेतावनी
पीएम मोदी ने अंग्रेजी में दिया भाषण, पूरी दुनिया को दिया स्पष्ट संदेश
शेयर करें:
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त तेवर दिखाए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं को बड़ी चेतावनी दे दी है। वहीं दिल्ली में हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। आज शाम को पीएम मोदी ने छह बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले के बाद अब पीएम मोदी बड़ा एक्शन ले सकते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले को भारती की आत्मा पर हमला बताया और कहा कि आतंकियों को और उनके साजिशकर्ता को ऐसी सजा मिलेगी, जो उनकी कल्पना से भी बड़ी होगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।
यह भी पढ़ें : पहलगाम घटना पर हिमाचल में जबरदस्त प्रदर्शन, कांग्रेस ने स्थगित की रैली- बाजार बंद, लोगों में रोष
पीएम नरेंद्र मोदी आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार अंग्रेजी में भाषण दिया। इसका कारण भी काफी हद तक साफ है। उन्होंने आतंकवाद पर दुनिया को साफ संदेश दिया। उनके भाषण से साफ है कि जल्द आतंकियों पर बड़ा एक्शन होने वाला है। पीएम मोदी की स्पीच को इस रूप में देखा जा रहा है कि भारत अब इस तरह के क्रूर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके परिणाम भुगतने होंगे। पीएम ने आतंकवादियों को चेतावनी दे दी है।
इस दौरान पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। हम आतंकियों को उचित दंड देंगे। उन्होंने कहा कि मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों की जनता और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया और किसी ने अपना जीवनसाथी खो दिया है। इन लोगों में कोई बंगाली था, तो कोई कन्नड़ बोलता था। कोई मराठी था तो कोई ओड़िया था। गुजराती और कोई बिहार के लाल पर भी इन आतंकियों ने हमला किया है।
बता दंे कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने धर्म पूछपूछ कर गोलियां चलाईं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ नाम के आतंकी संगठन ने ली है। इस आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में उबल रहा है। हर कोई जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। इस बीच अब पीएम मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। जिससे भारत की जनता में बदले की उम्मीद जगी है।