#विविध
April 24, 2025
पहलगाम घटना पर हिमाचल में जबरदस्त प्रदर्शन, कांग्रेस ने स्थगित की रैली- बाजार बंद, लोगों में रोष
हिमाचल के बाजारोंं में पसरा हुआ है सन्नाटा
शेयर करें:
शिमला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिससे देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। हिमाचल प्रदेश में भी इस हमले के विरोध में आम जनता, व्यापारी वर्ग और धार्मिक संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किए और बाजार बंद रखे। शिमला से लेकर चंबा, नाहन, रामपुर और अन्य जिलों में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
राजधानी शिमला में मॉल रोड, लक्कड़ बाजार, मिडल बाजार सहित सभी प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। वहीं अन्य शहरों में व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने इस बंद का आह्वान करते हुए कहा कि यह विरोध आतंकियों के कायराना कृत्य के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है।
हिमाचल कांग्रेस ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए 26 अप्रैल को प्रस्तावित ‘संविधान बचाओ रैली’ को स्थगित करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि ऐसी दुखद परिस्थितियों में रैली करना उचित नहीं होगा।
नाहन में मुस्लिम समुदाय ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे इस्लाम और इंसानियत के खिलाफ एक साजिश करार दिया। कच्चा टैंक मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम नेताओं की बैठक में आतंकवाद के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई गई। अंजुमन इस्लामिया के उपाध्यक्ष कैप्टन सलीम अहमद ने कहा कि आतंकियों ने इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चंबा, बनीखेत, भरमौर और चुवाड़ी में व्यापार मंडल और विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर पूर्ण बंद रखा गया। लोगों ने नारेबाजी कर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रामपुर और धर्मशाला के बाजारों में भी सुबह से ही सन्नाटा छाया रहा। व्यापारी संघों ने पाकिस्तान को आतंकवाद का सरपरस्त बताते हुए उस पर कठोर कार्रवाई की मांग की।