#अपराध

April 24, 2025

हिमाचल : बेशर्म टीचर की करतूत, छात्रा से स्कूल में की छेड़छाड़- फोन पर भेजे गंदे मैसेज

थाने पहुंचा छात्रा का पिता, पुलिस को बताई पूरी बात

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक टीचर पर स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार

स्कूली छात्रा ने टीचर पर छेड़छाड़ करने और उसे धमकियां देने के आरोप जड़े हैं। पीड़िता के पिता आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामले की शिकायत ढली पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से मां-बाप की एक साथ उठी अर्थी, अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाया अभागा बेटा

काफी समय से परेशान कर रहा टीचर

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी टीचर उनकी बेटी को कई हफ्तों से तंग कर रहा है। बीती 12 फरवरी से टीचर लगातार उनकी बेटी को फोन कर रहा है और आपत्तिजनक संदेश भेज रहा है।

असुरक्षित कर रहे महसूस

उन्होंने बताया कि पहले हम लोगों ने इस मामले को नजरअंदाज किया। मगर देखते ही देखते बात बिगड़ने लगी। ऐसे में अब उन्होंने तंग आकर पुलिस का सहारा लिया है। परिजन बेटी की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शिमला से शिफ्ट होंगे कई सरकारी दफ्तर, अब लोगों को काटने पड़ेंगे धर्मशाला के चक्कर- यहां जाने पूरी खबर

टीचर की हरकतों से परेशान परिवार

पीड़िता के परिजनों ने शिक्षक पर आरोप जड़ते हुए बताया कि बीती 17 अप्रैल को शिक्षक ने पीड़िता और उसके पिता को फोन किया। इस दौरान उसने धमकी दी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। पीड़िता के पिता का कहना है कि टीचर की ऐसी हरकतों से उनकी बेटी की पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर असर पड़ रहा है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए SSP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने BNS की धारा 78, 351(3), 352 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम आपत्तिजनक संदेशों और CDR को भी खंगाल रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख