#यूटिलिटी

May 7, 2024

HP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आउट: ऐसे करें चेक- जानें प्रक्रिया

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 10वीं कक्षा 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस साल परिक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। बता दें कि इस साल HPBOSE ने 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च तक एक ही शिफ्ट (सुबह) में आयोजित की थी। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

92 विद्यार्थियों ने किया टॉप

इस साल कुल 67988 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। जिसमें से टॉप टेन मेरिट सूचि में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। टॉपर्स में 22 सराकरी और 70 निजी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं।

बेटियों ने मारी बाजी

पहले दस स्थानों में 92 विद्यार्थियों में से 71 लड़कियां हैं। कन्या नादौन स्कूल की रिधिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। एनएमपी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा ने 99.71 फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की श्रेया बनी MBBS टॉपर: 17 साल की उम्र में निकाला था NEET जबकि, बिलासुपर के शिवम शर्मा, कांगड़ा की रुशील सूद और शिमला की धृति तेगता ने 99.57 फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का 19 वर्षीय युवक बनेगा सेना में अफसर: पूरे देश में 11वां स्थान मिला ध्यान रहे कि जो विद्यार्थी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं वह ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर 22 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

विद्यार्थी अपना रिज्लट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी परिणाम विंडो में अपना रोल नंबर और जरूरी विवरण दर्ज करके घर बैठे अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख