Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeउपलब्धिहिमाचल का 19 वर्षीय युवक बनेगा सेना में अफसर: पूरे देश में...

हिमाचल का 19 वर्षीय युवक बनेगा सेना में अफसर: पूरे देश में 11वां स्थान मिला

ऊना। हिमाचल की युवा शक्ति जब भी किसी मंजिल को हासिल करने की ठान लेती है तो पुरी शिद्दत के साथ उसे पाने में जुट जाती है। जिसके चलते ही आज प्रदेश के कई युवा बड़े बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं। ऐसे ही एक युवा के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह युवक ऊना जिला का 19 वर्षीय यतिन कंवर है। यतिन कंवर ने भारतीय सेना के टैक्रिकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स 51 की परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है। अब यतिन का चयन भारतीय सेना में होगा।

ऊना के जतिन का भारतीय सेना में हुआ चयन

ऊना जिला के नगर परिषद ऊना के वार्ड नौ में रोटरी गली निवासी 19 वर्षीय यतिन कंवर ने सिलेकशन सेंट्रल भोपाल में एसएसबी इंटरव्यू पास किया। बीते रोज यानी शुक्रवार को ही टीईएस 51 कोर्स ने मैरिट सूची जारी की है। जिसमें यतिन कंवर ने देश भर में 11वां स्थान हासिल किया है। बेटे की इस उपलब्धि पर उसके माता पिता काफी खुश हैं। उन्हें लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं।

जेईई मेन्स परीक्षा में पाए थे 97.70 परसेंटाईल

यतिन कंवर की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माऊंट कार्मल सीनियर सेकंडरी स्कूल से पूरी की है। उन्होंने 10वीं कक्षा में 89.80 प्रतिशत अंक और जमा दो में नान मेडिकल की परीक्षा 89 प्रतिशत अंक से पास की थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के स्कूल टीचर पर लगा पॉक्सो एक्ट: 14 वर्षीय छात्रा के साथ किया..

यतिन कंवर ने इसके साथ ही अप्रैल 2023 में संपन्न हुए जेईई मेन्स की परीक्षा में 97.70 परसेंटाईल हासिल कर एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन ट्रेड में अपनी सीट सुनिश्चित की।

मेरिट लिस्‍ट में पाया11वां स्‍थान

बता दें कि यतिन कंवर का सपना भारतीय सेना में अधिकारी बनना था। जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे थे। यतिन ने चार बार एनडीए की लिखित प्रवेश परीक्षा भी पास की और तीन बार भोपाल, बंगलौर व इलाहाबाद में एसएसबी साक्षात्कार के लिए अपीयर हुआ।

यह भी पढ़ें: HPBOSE: 12वीं के बाद अब 10वीं का रिजल्ट, यहां जानें कब आएगा

फरवरी 2024 में भोपाल में टीईएस 51 कोर्स के लिए हुए एसएसबी में वह दूसरी बार रिकमेंड हुआ तथा मेरिट लिस्ट में 11वां स्थान हासिल कर अंतत: भारतीय सेना में उनका चयन हो गया।

परिजनों और शिक्षकों को दिया श्रेय

यतिन कंवर प्रख्यात समाज सेवी व हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के पौत्र हैं। यतिन के पिता जतिंद्र कंवर पत्रकार हैं और हिमोत्कर्ष के प्रदेशध्यक्ष भी हैं। जबकि उनकी माता रमा गृहिणी हैं। यतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनोंएअध्यापकों व शुभचिंतकों को दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments