#यूटिलिटी
November 2, 2025
बर्फबारी के लिए रहें तैयार- हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब गिरेंगे फाहे
किसानों और बागवानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। हिमाचल में भयंकर ठंड आने वाली है। IMD के अनुसार, कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका प्रभाव 4 और 5 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बादल छाने और ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, कल प्रदेशभर में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। इस दौरान धूप तो रहेगी, लेकिन सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी- जिससे सुबह-शान ठंड का एहसास होगा।
वहीं, मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद सूबे के पांच जिलों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मनाली और चंबा के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी या बारिश होने की संभावना है।
वहीं, शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इससे प्रदेश का अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है, जबकि ऊंचे इलाकों में ठंडक बढ़ने और सर्द हवाएं चलने की स्थिति बनेगी।
मौसम विभाग ने आगामी बदलाव को देखते हुए किसानों और बागवानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जिन क्षेत्रों में सेब, कीवी, पालक, मटर या सरसों जैसी फसलें हैं, वहां खेतों में अत्यधिक नमी और ओलावृष्टि से बचाव के इंतजाम करने को कहा गया है।
साथ ही, खुले में रखे फल व सब्जियों को ढकने और सेब के पौधों में रोगनाशक दवाओं का छिड़काव टालने की भी हिदायत दी गई है। बागवानों को सुझाव दिया गया है कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों पर बर्फ का भार न जमने दें, ताकि पौधों को नुकसान न पहुंचे। वहीं, पशुपालकों को पशुओं के लिए सूखा चारा और आश्रय की उचित व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
4 और 5 नवंबर को होने वाली बर्फबारी के बाद पूरे प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में रातें और ज्यादा ठंडी होंगी, खासकर किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मनाली घाटी में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है।