#यूटिलिटी
February 3, 2025
हिमाचल में मौसम ने फिर बदली करवट, जानिए कब तक होगी बारिश-बर्फबारी
अटल टनल पर बिछी बर्फ की सफेद चादर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बारिश-बर्फबारी होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी के कारण रास्तों में फिसलन काफी बढ़ गई है। बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा पर्यटकों को ऊंचे क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि राजधानी शिमला सहित कुल्लू मनाली और धर्मशाला में शाम के समय बारिश हुई है। जिससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि, आज सुबह से निचले इलाकों में धूप निकली हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 3 फरवरी को दोबारा पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया है। जिसका प्रभाव अगले दो दिन यानी 4 और 5 फरवरी को दिखेगा। इस दौरान 4 और 5 फरवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
खासकर 4 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। फिर 6 व 7 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। प्रशासन ने पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों की तरफ ना जाने की हिदायत दी है।
प्रदेश के लाहौल स्पीति सहित कुल्लू मनाली की ऊंची चोटियों पर कल सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। वहीं, रोहतांग टनल में एक इंच तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है। जिससे सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है। रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम दर्रा, राजा घेपन पीक, सीवी रेंज की पहाड़ियों में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं।
वहीं, हिमाचल में पर्यटकों का आना भी जारी है। वीकेंड होने के चलते प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ जमा होने लगी है। राजधानी शिमला सहित मनाली और धर्मशाला में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हालांकि ज्यादातर सैलानी बर्फ के दीदार को हिमाचल आ रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूसी मिल रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पर्यटकों को बर्फबारी देने को मिल सकती है।
विदित रहे कि, प्रदेश में अच्छी बारिश-बर्फबारी ना होने से लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। बारिश ना होने के कारण प्रदेश में जनवरी महीने में सूखे जैसे हालात रहे। हिमाचल में मौसम की बेरुखी ने किसान-बागवानों से लेकर हर वर्ग को काफी सताया है। प्रदेशवासी बेसब्री से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में है।