#अपराध
February 2, 2025
हिमाचल : युवक ने अपनी जीवनलीला की समाप्त, पिता से छिन गया बुढ़ापे का सहारा
किसी बात से परेशान था युवक
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। युवक ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ निगल कर यह खौफनाक कदम उठाया है। घटना के वक्त युवक अपने घर पर अकेला था। बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग पिता सदमे में है।
परिजनों द्वारा युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया था। जहां से उसे AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया था। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है।
मृतक के पिता ने बताया कि उनका एक घर बलोहणी में है और दूसरा घर सारी गांव में है। घटना के वक्त वो सारी गांव में स्थित अपने दूसरे घर में गया हुआ था जबकि, उसका बेटा बलोहणी वाले घर में था।
पिता ने बताया कि शाम को वो जब सारी से बलोहणी लौटा तो उसने देखा कि उसके बेटा बेसुध पड़ा हुआ था। उसने पाया कि बेटे ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हुआ था। इसके बाद वो तुरंत उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे AIIMS बिलासपुर रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान चंद्र किरण (32) के रूप में हुई है। चंद्र किरण के पिता ने बताया कि उसका बेटा मानिसक रूप से परेशान रहता था। बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग पिता से बुढ़ापे का सहारा छिन गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम अस्पताल में युवक का बयान दर्ज करने गई थी। मगर युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था।