#यूटिलिटी

May 9, 2025

हिमाचल: HRTC ने स्थगित किए पंजाब-जम्मू के रूट, भारत-पाक तनाव पर लिया फैसला

अपने अपने रूटों पर निकलीं बसों को बीच रास्ते से बुलाया वापस

शेयर करें:

HRTC Bus

शिमला/हमीरपुर। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के पंजाब के सभी रूट स्थगित कर दिए हैं। इसको लेकर एचआरटीसी हैड ऑफिस से बीती गुरुवार की रात को ही निर्देश जारी कर दिए हैं। अब अगले निर्देशों तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें पंजाब नहीं जाएंगी। 

एचआरटीसी ने स्थगित किए पंजाब जम्मू के रूट

मामले की जानकारी देते हुए एचआरटीसी हमीरपुर मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि हमीरपुर जिला के साथ लगते पंजाब को जाने वाली एचआरटीसी की सभी बसें बंद कर दी गई हैं। जिसमें अमृतसर, जालंधर, पठानकोट और कटड़ा के रूट शामिल हैं। यह सभी बसें अगले आदेशों तक नहीं बंद रहेंगी। आज शुक्रवार को कटड़ा जा रही बस को कांगड़ा जिला के जसूर में ही रोक दिया गया है। इसी तरह से जालंधर, अमृतसर और पठानकोट को निकली बसों को भी रास्ते में ही रोक दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां गिरा नष्ट मिसाइल का टुकड़ा, पुलिस ने सील किया क्षेत्र; सेना को बुलाया

भारत पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला

मंडलीय प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि सभी बस चालकों परिचालकों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। पाठक ने बताया कि भारत पाक के बीच पैदा हुए तनाव को देखते हुए उन्हें यह निर्देश मिले थे, जिसके बाद दूसरे राज्यों खासकर पंजाब और जम्मू जाने वाली बसों के रूटों को स्थगित कर दिया गया है। इससे एचआरटीसी हमीरपुर के करीब छह रूट प्रभावित हुए हैं। जबकि डिवीजन के 12 रूट स्थगित किए गए है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में लगी भर्तियों पर रोक : अब नए एक्ट से होंगी नियुक्तियां- पढ़ें पूरा आदेश

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला

मंडल प्रबंधक ने बताया कि यह फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। एहतियात के रूप में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एचआरटीसी बसों को संवेदनशील राज्यों में ना भेजा जाए। बता दें कि हमीरपुर एचआरटीसी डिवीजन में हमीरपुर, बिलासपुर, देहरा, ऊना, संसारपुर टेरेस, नालागढ, डिपो आते है। जिनमें से एचआरटीसी की सेवाएं अगले आदेश के लिए बाधित की गई हैं।

 

यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला- अब नहीं होगा IPL का एक भी मैच

जम्मू में फंसे हिमाचली छात्रों को सुरक्षित लाने की उठाई मांग

कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सीएम सुक्खू से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर में पढ़ाई करने गए बच्चों को सुरक्षित वापस हिमाचल लाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल के काफी सारे छात्र जम्मू कश्मीर खासकर कश्मीर में पढ़ाई कर रहे हैं। जिनकी संख्या करीब 103 है। भारत पाक तनाव को देखते हुए इन छात्रों को सुरक्षित हिमाचल लाए जाने की व्यवस्था की जाए, ताकि उनके परेशान अभिभावकों को राहत मिल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख