#यूटिलिटी

May 9, 2025

हिमाचल में यहां गिरा नष्ट मिसाइल का टुकड़ा, पुलिस ने सील किया क्षेत्र; सेना को बुलाया

भारतीय सेना ने हवा में ही धवस्त कर दी ड्रोन मिसाइलें

शेयर करें:

Himachal Kangra News

कांगड़ा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी की। इसके साथ ही पाकिस्तान ने ड्रोन से मिसाइल हमले भी किए। हालांकि भारत ने इन मिसाइलों को हवा में धवस्त कर दिया। धवस्त किए गए इन मिसाइलों के टुकड़े जहां बीते रोज पंजाब के अमृतसर में मिले थे। वैसा ही एक धवस्त मिसाइल का टुकड़ा बीती रात को हिमाचल के कांगड़ा जिला में भी मिला है।

हिमाचल के कांगड़ा जिला में मिला मिसाइल का टुकड़ा

मिसाइल का यह धवस्त टुकड़ा कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत आते अट्टहाड़ा पुल के पास ही बीती गुरुवार देर रात को मिला। मिसाइल का टुकड़ा मिलने की खबर मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद आर्मी को सूचित किया गया और पुलिस ने एहतियात के रूप में मिसाइल के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में लगी भर्तियों पर रोक : अब नए एक्ट से होंगी नियुक्तियां- पढ़ें पूरा आदेश

आर्मी ने हवा में ही नष्ट की मिसाइलें

बता दें कि बीती रात को पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए मिसाइल को पठानकोट आर्मी के जवानों ने हवा में ही नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को भारतीय सेना ने धवस्त किया था, लेकिन इसका एक टुकड़ा इंदौरा के अट्टहाड़ा पुल के पास आ गिरा। जिसकी सूचना पुलिस और सेना को दी गई। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए मिसाइल को भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया है। 

यह भी पढ़ेंं : हिमाचल : बच्चों को भेजा स्कूल, पत्नी गई दूध लेने- घर पर दुकानदार ने खत्म कर लिया जीवन

राजधानी शिमला में बढ़ाई चौकसी

डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि इस बारे में भारतीय सेना को भी सूचना दे दी गई है। वहीं बीती रात को पाकिस्तान की ओर से पठानकोट की तरफ छोड़े गए मिसाइलों को देखते हुए अब राजधानी शिमला में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शिमला के ऐतिहासिक स्थाना पर जवानों की तैनाती की गई है।

 

यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला- अब नहीं होगा IPL का एक भी मैच

जम्मू के साथ लगती चंबा सीमा पर तैनात की आईटीबीपी

वहीं हिमाचल के चंबा जिला के साथ लगती जम्मू की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चंबा के सीमांत क्षेत्र में स्थित लंगेरा चेकपोस्ट और संघणी पुलिस चौकी में अब आईटीबीपी ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां आईटीबीपी जवानों के साथ हिमाचल पुलिस बटालियन और स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। इस समय यहां पर आईटीबीपी के 20 से25 जवान सुरक्षा चौकियों में तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द- अस्पतालों को 24 घंटे तैयार रखने के मिले निर्देश

डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि सीमांत क्षेत्र की लंगेरा चेकपोस्ट और संघणी पुलिस चौकी में आईटीबीपी जवान तैनात किए गए हैं। आईटीबीपी, पुलिस बटालियन, थाने.चौकी में तैनात पुलिस जवान और एसपीओ सीमांत क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बताया कि आवश्यकता पड़ने पर 5 से 10 आईटीबीपी के जवान सीमांत क्षेत्रों में बुलाए जा सकते हैं।

भारत पाक तनाव के बीच इन निर्देशों का करें पालन

भारत पाक तनाव को देखते हुए हिमाचल के भी कई शहरों में रात को ब्लैक आउट रखा गया। कांगड़ा जिला में पुलिस प्रशासन ने सभी पंचायत प्रधानों उपप्रधानों और सचिवों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि तनाव को देखते हुए अपनी अपनी पंचायत के लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने के निर्देश दें।

  • इसके अलावा सोलर लाइट्स के कनेक्शन फिलहाल के लिए काट दें। ताकि रात के समय पूर्णतय ब्लैक आउट हो सके।
  • घरों की लाइटें भी बंद रखें।
  • आम जनता को अपने-अपने घरों में एक मेडिकल कीट तैयार रखने के निर्देश दिए गए है।
  • मेडिकल कीट में कुछ दवाइयां, कपड़े टॉर्च, कुछ पैसे, पानी की बोतल आदि जरूरी सामान सुरक्षित तैयार रखें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख