#यूटिलिटी

May 20, 2024

हिमाचल के इन जिलों में बदली स्कूलों की टाइमिंग: पढ़ें पूरी खबर

शेयर करें:

शिमला। पूरे उत्तर भारत में मई महीने का दूसरा पखवाड़ा भीषण गर्मी लेकर आया है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी इस गर्मी की मार से अछूता नहीं रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी और 7 जिलों में जारी किए गए हीट वेव के अलर्ट को देखते हुए अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। कांगड़ा और बिलासपुर के स्कूलों की नई टाइमिंग प्रदेश के कांगड़ा और बिलासपुर जिले के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब जहां कांगड़ा में सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलकर दोपहर 1:00 बजे बंद हो जाया करेंगे। यह भी पढ़ें : घास काटते वक्त फिसला पांव, कई फीट नीचे गिरी महिला वहीं जिला बिलासपुर के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक की तय कर दी गई है।

कल से सभी स्कूलों में लागू होंगे आदेश

स्थानीय प्रशासन द्वारा संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिलों में पढ़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए शक्ति से इन आदेशों को अमल में लाया जाएगा। इलाके के SDM, डिप्टी हायर एजुकेशन और डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन को यह आदेश DC की तरफ से जारी किए गए हैं। मौसम की मार से लोग परेशान, पारा 40 पार गौर रहे कि, प्रदेश के कांगड़ा और बिलासपुर समेत कई जिलों में पर 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। यह भी पढ़ें : 8 वर्षीय बच्ची को सांप ने डंसा- एक गलती पड़ गई जान पर भारी साथ ही मौसम विभाग में आने वाले कुछ वक्त के दौरान कांगड़ा समेत प्रदेश के 7 जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में बिगड़ते हालातो के बीच स्कूलों की टाइमिंग में यह बदलाव किए गए हैं।

इन जिलों में है हीट वेव का अलर्ट

ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और शिमला जिले के लिए मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5-6 दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख