सोलन। हिमाचल प्रदेश स्थित सोलन जिला के सुबाथू क्षेत्र से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। जहां सुबाथू के निकट कक्ड़हट्टी पंचायत में एक 8 वर्षीय बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई बच्ची की मौत
बच्ची का नाम तन्वी था। शनिवार को करीब 3 बजे खेलते वक्त तन्वी को अचानक सांप ने डस लिया था। इसके बाद उसने सबसे पहले यह बात आपने दादा को बताई। परिजनों को इस बात का पता चलते ही वो तन्वी को लेकर जिला अस्पताल सोलन के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें : शिव मंदिर आए पति-पत्नी स्वर्ग सिधारे: बेटे के सिर से उठा मां-बाप का साया
लेकिन पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी। रास्ते में ही दोहरी दीवार पहुंचते ही उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
नजदीकी अस्पताल में जाते तो बच जाती बच्ची!
वहीं, अब बताया ये जा रहा है कि अगर बच्ची के घर वाले उसे सोलन जिला अस्पताल ना ले जाकर PHC सुबाथू ले जाते तो उसकी जान बच जाती। क्योंकि ये अस्पताल उनके घर से नजदीक भी पड़ता और वहां उसका इलाज भी मौजूद था।
यह भी पढ़ें: दंपत्ति ने एक साथ छोड़ी दुनिया, पत्नी के निधन के चंद घंटों बाद पति ने तोड़ा दम
मगर स्थानीय लोगों के अनुसार प्राथमिक अस्पताल सुबाथू एवं छावनी अस्पताल में शाम 4 बजे के बाद ताला लग जाता है ऐसे में लोग वहां पर इलाज कराने जाने से परहेज ही करते हैं। यहां तैनात डॉक्टर्स अक्सर डैपुटेशन पर दूसरे अस्पताल जाते हैं। इस कारण लोगों को इलाज नहीं मिलता।
भारतीय सेना में हैं पिता
मृतक बच्ची तन्वी सुबाथु छावनी के शौर्य पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा थी तथा उसके पिता रविकांत भारतीय सेना में हैं, जिनकी पोस्टिंग इस वक्त लेह में है। वहीं, उसकी माता एक गृहिणी हैं। स्थानीय पंचायत प्रधान रोशन लाल ने बताया है कि बच्ची के पिता लेह से घर के लिए रवाना हो गए हैं।
क्षेत्र में दुःख का माहौल
तन्वी की मौत की खबर से सभी दुखी हैं और उसका पूरा परिवार सदमे में है। प्रधान रोशन लाल ने बताया कि बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद से पूरे क्षेत्र का माहौल दुःख से भर गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से परिजनों को 25,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।