#यूटिलिटी

September 15, 2025

हिमाचल: अब UPI से होगी इतने लाख की पेमेंट, बार-बार ट्रांसजेक्शन का झंझट होगा खत्म

एक ही बार में हो जाएगा लेन-देन

शेयर करें:

UPI Transaction Limit

शिमला। अगर आप UPI यूजर हैं यानी आप गूगल पे जैसे पेमेंट एप्स इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बड़े लेनदेन की सीमा को आज से बढ़ा दिया है। पहले ये सीमा 5 लाख थी, अब इसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। हालांकि ये बदलाव सबके लिए नहीं हो रहा। इसे वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए लागू किया गया है।

बड़ी पेमेंट करना आसान

NPCI के मुताबिक ये सुविधा शेयर बाजार निवेश, बीमा प्रीमियम, लोन की EMI और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान पर लागू होगी। यानी अब बड़ी पेमेंट्स को एक ही बार में आसानी से निपटाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के देव स्थलों को लोगों ने बनाया पिकनिक स्पॉट, कमेटी का फैसला- मंदिर तक नहीं बनेगी सड़क

किसपर कितना भुगतान

  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट: एक बार में 5 लाख रुपये तक.
  • ट्रैवल बुकिंग्स और होटल पेमेंट्स: 5 लाख रुपये तक संभव.
  • लोन और EMI: प्रति ट्रांजैक्शन सीमा 5 लाख रुपये और एक दिन की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये.

नहीं बदली P2P की सीमा

अगर दो लोगों के बीच ट्रांजैक्शन हो रही है यानी P2P ट्रांजैक्शन हो रही है तो समय सीमा पहले जैसे ही रहेगी। हर रोज 1 लाख रुपये तक ही एक व्यक्ति दूसरे को ट्रांसफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग- नौकरियों सहित इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

अलग-अलग ऐप्स की लिमिट

  • NPCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि UPI ऐप्स की मौजूदा लिमिट्स पहले की तरह लागू रहेंगी।
  • PhonePe पर मिनिमम KYC 10,000 रुपये प्रतिदिन, फुल KYC 2 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और 4 लाख रुपये प्रतिदिन रहेगा।
  • Paytm की बात करें तो इस पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन, प्रति घंटे 20,000 रुपये और अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन रहेंगे।
  • Google Pay पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन कर सकते हैं और एक दिन में अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मिली पंजाब से लापता व्यक्ति की देह, पिछले डेढ़ महीने से ढूंढ रहे थे परिजन

एक बार में कर सकेंगे भुगतान

NPCI ने यह कदम डिजिटल पेमेंट के लगातार बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए उठाया है। बड़े भुगतानों के लिए पहले कई बार ट्रांजैक्शन करने पड़ते थे। अब नई सुविधा आने से ये चीज खत्म हो जाएगी और लोग बीमा, लोन या निवेश जैसे बड़े भुगतान एक बार में कर सकेंगे।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख