#यूटिलिटी
September 15, 2025
हिमाचल: अब UPI से होगी इतने लाख की पेमेंट, बार-बार ट्रांसजेक्शन का झंझट होगा खत्म
एक ही बार में हो जाएगा लेन-देन
शेयर करें:

शिमला। अगर आप UPI यूजर हैं यानी आप गूगल पे जैसे पेमेंट एप्स इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बड़े लेनदेन की सीमा को आज से बढ़ा दिया है। पहले ये सीमा 5 लाख थी, अब इसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। हालांकि ये बदलाव सबके लिए नहीं हो रहा। इसे वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए लागू किया गया है।
NPCI के मुताबिक ये सुविधा शेयर बाजार निवेश, बीमा प्रीमियम, लोन की EMI और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान पर लागू होगी। यानी अब बड़ी पेमेंट्स को एक ही बार में आसानी से निपटाया जा सकेगा।
अगर दो लोगों के बीच ट्रांजैक्शन हो रही है यानी P2P ट्रांजैक्शन हो रही है तो समय सीमा पहले जैसे ही रहेगी। हर रोज 1 लाख रुपये तक ही एक व्यक्ति दूसरे को ट्रांसफर कर सकेंगे।
NPCI ने यह कदम डिजिटल पेमेंट के लगातार बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए उठाया है। बड़े भुगतानों के लिए पहले कई बार ट्रांजैक्शन करने पड़ते थे। अब नई सुविधा आने से ये चीज खत्म हो जाएगी और लोग बीमा, लोन या निवेश जैसे बड़े भुगतान एक बार में कर सकेंगे।