#राजनीति

September 15, 2025

CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग- नौकरियों सहित इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

आज युवाओं को मिल सकती है कोई खुशखबरी

शेयर करें:

Himachal Cabinet Meeting

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह कैबिनेट बैठक आज CM सुक्खू की अध्यक्षता में दोपहर को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में आयोजित होगी। सचिवालय में प्रस्तावित इस बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा नई भर्तियों को हरी झंडी देना है, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।

600 पदों को भरने का प्रस्ताव

इस बैठक में कई बड़ें फैसलों पर मुहर लग सकती है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में लगभग 600 पदों को भरने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। इसमें 200 मेडिकल ऑफिसरों की सीधी भर्ती और 400 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्तियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश से गिरा मकान- अंदर सो रहा बुजुर्ग मलबे में दबा, निकले प्राण

शिमला स्थित सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 30 नए पद अलग से सृजित करने की तैयारी है। हालांकि, इस बार ‘रोगी मित्र’ योजना के अंतर्गत कर्मचारियों की भर्ती का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है।

CBSE बोर्ड में परिवर्तित करने पर विचार

वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती पर अभी रोक बरकरार रहेगी, क्योंकि नए नियमों को लेकर प्रक्रिया अधूरी है। इसके अलावा शिक्षा विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी बैठक में आने वाला है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में थम गया बारिश का दौर! अगले लगातार चार दिन पहाड़ों पर खिलेगी धूप

राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 100 सरकारी स्कूलों को CBSE बोर्ड में परिवर्तित करने पर विचार करेगी। CM सुक्खू पहले ही 200 स्कूलों को इस प्रक्रिया में शामिल करने की घोषणा कर चुके हैं, जिसकी शुरुआत इसी बैठक से हो सकती है।

इस विषय पर भी होगी चर्चा

बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के नए विनियमों पर भी चर्चा और निर्णय होने की संभावना है। अभी तक आयोग में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के पुराने नियम लागू थे, लेकिन अब नई व्यवस्था लाने की तैयारी है ताकि भर्ती प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और प्रभावी हो सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से किताबें खरीदने गई थी सोनिया, नहीं लौटी वापस- दो दिन से तलाश में भटक रहे परिजन

कैबिनेट से निकलने वाले फैसलों पर नजर

सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य और कार्मिक विभाग से संबंधित कई प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे, जबकि राजस्व विभाग की ओर से इस बार कोई बड़ा मामला चर्चा के लिए नहीं भेजा गया है। ऐसे में प्रदेश के हजारों युवाओं की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं, क्योंकि कैबिनेट से निकलने वाले फैसले सीधे तौर पर रोजगार और शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करेंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख