#यूटिलिटी
April 15, 2025
हिमाचल के डिपुओं में अगले महीने से नहीं मिलेगा राशन, जानिए क्या है कारण
डिपु संचालकों ने सुक्खू सरकार के समक्ष रखी कई मांगें
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में अगले महीने यानी मई से राशन नहीं मिलेगा। प्रदेशभर के डिपु संचालकों ने तय किया है कि वो अगले महीने से ना तो सरकारी गोदामों से राशन उठाएंगे और ना ही जनता को राशन देंगे।
हिमाचल प्रदेश में डिपो संचालकों ने एक अहम मुद्दा उठाते हुए प्रदेशभर के डिपुओं में मौजूद पुरानी 2G POS मशीनों को बदलकर नई 4G मशीनें लगाने की मांग की है। इस मुद्दे को डिपो संचालक समिति के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जोर-शोर से उठाया गया।
डिपो संचालकों ने बताया कि वर्तमान में डिपुओं में प्रयोग की जा रही POS मशीनें लगभग आठ वर्ष पुरानी हैं और ये अब तक 2G नेटवर्क पर काम कर रही हैं। मशीनों की धीमी स्पीड के कारण एक राशनकार्ड पर राशन वितरण में 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है, जिससे डिपो में उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग जाती हैं और संचालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
डिपो संचालकों का कहना है कि अगर सरकार सभी डिपुओं में 4G नेटवर्क आधारित नई POS मशीनों की व्यवस्था कर दे, तो वितरण प्रणाली न केवल तेज होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी समय की बचत होगी। इससे राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को भी गति मिलेगी और तकनीकी रूप से डिपो अधिक सक्षम बन सकेंगे।
प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि डिपो संचालक राज्य सरकार की रीढ़ हैं और उनके काम को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए तकनीकी सुधारों की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि-