#यूटिलिटी

December 4, 2025

सरकारी स्कीम से पैसा डबल : हर कोई कर सकता अप्लाई.. और रिस्क भी नहीं है

सरकार की सुरक्षा के अंदर निवेश करें पैसा

शेयर करें:

Money Double Scheme

शिमला। सब चाहते हैं कि उनके निवेश किए गए पैसे पर अच्छा रिटर्न, बढ़िया ब्याज मिले और अगर पैसा डबल हो जाए, तो फिर क्या ही बात। वैसे तो पैसा डबल करने वाली स्कीम पर भरोसा करना आसान नहीं लेकिन अगर भारतीय डाक ऐसी योजना ऑफर करे, तो इसमें निवेश करना बिल्कुल रिस्क फ्री हो जाता है।

बढ़िया ब्याज, पैसा डबल

भारतीय डाक एक ऐसी ही स्कीम अपने ग्राहकों को ऑफर करता है जो बढ़िया ब्याज तो देती ही है, साथ ही में आपका पैसा डबल भी करती है। राहत की बात ये है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार लेती है।

यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने मंत्री को कहा 'नॉनसेंस'- CM सुक्खू का भी पलटवार, फिर जो हुआ...

7.5% है सालाना ब्याज

इस स्कीम में सालाना मिलने वाले ब्याज की दर 7.5 फीसदी है। इसमें एक मुश्त निवेश करना होता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम है- पोस्‍ट ऑफिस किसान विकास पात्र (KVP) योजना- जो आपको फायदा ही फायदा दे रही है।

कैसे डबल होगा आपका पैसा ?

  • मान लीजिए आप स्कीम में 1 लाख का निवेश करते हैं
  • तो 7.5% ब्याज के हिसाब से आपको पहले साल में 7,500 का ब्याज मिलेगा
  • ये पैसे अगले साल के लिए मूल राशि में जुड़कर 1,07,500 हो जाएंगे
  • फिर दूसरे साल आपको इसी राशि पर 7.5% ब्याज मिलेगा जो 8062 रुपये होंगे
  • ऐसे में तीसरे साल आपका निवेश 1,15,562 रुपये हो जाएगा
  • इस हिसाब से 9 साल 7 महीनों में आपकी रकम दोगुनी यानी 2 लाख हो जाएगी
  • यानी 1 लाख पर 2 लाख तो 5 लाख पर 10 लाख और 25 लाख पर 50 लाख

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खिलाफ गरजेगी BJP- धर्मशाला में आज शक्ति प्रदर्शन, शहर छावनी में तब्दील

3 लोग मिलकर खोल सकते हैं खाता

इस स्कीम में आपको दोनों सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, तीन लोग भी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। स्कीम के लिए आपको नॉमिनी बनाना आवश्यक है। वहीं ग्राहक को ढाई साल बाद अकाउंट बंद करने का ऑप्शन भी मिलता है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख