#राजनीति
December 4, 2025
जयराम ठाकुर ने मंत्री को कहा 'नॉनसेंस'- CM सुक्खू का भी पलटवार, फिर जो हुआ...
BJP का वॉकआउट, CM सुक्खू ने विपक्ष की आलोचना की
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है। आज तपोवन में तपिश दिखने के आसार काफी ज्यादा है। वजह है - पिछले कल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंत्री जगत नेगी के बीच में हुई बहसबाजी। दोनों की तकरार मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले कल भी दोनों नेताओं में गर्मागर्म बहस देखने को मिली और अंत में BJP ने सदन से वॉकआउट कर दिया था।
सदन में हुई कार्रवाई के दौरान मंत्री जगत नेगी ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें मुख्यमंत्री किसने बनाया था। इस बयान के बाद BJP ने सदन में हंगामा शुरु कर दिया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जगत नेगी के बयान से गुस्सा हो गए और उन्होंने मंत्री को नॉनसेंस व्यक्ति कहा।
जगत नेगी ने आज इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार नियम की शिकायत दी है। जगत नेगी का कहना है कि वे सदन में जिस समय बोल रहे थे, उसी समय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीच में आकर उन्हें नॉनसेंस कहा। जिससे वे अपमानित महसूस कर रहे हैं।
बता दें कि इस प्रकरण के बाद आज कांग्रेस सदन में निंदा प्रस्ताव लेकर आएगी। वहीं, सीएम सुक्खू ने भी सदन में इस मुद्दे को लेकर कहा है कि विपक्ष का रवैया सही नहीं रहा है। वे मर्यादा भूल जाते हैं और किसी भी मंत्री को ये कहना उचित नहीं है। स्पीकर को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
इस पूरे मामले के बाद मंत्री जगत नेगी अपना दुखड़ा सुनाते नजर आएं। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर स्पीकर मुझे अपनी बात कहने नहीं देते हैं। वे सिर्फ नेता प्रतिपक्ष की बात सुनते हैं । उन्हें बोलने का मौका दिया जाता है। जबकि जयराम ठाकुर को केवल अपनी ही चिंता है। वे किसी और की चिंता नहीं करते।
ये पहली बार नहीं जब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और जगत नेगी के बीच बहस हुई हो। इससे पहले भी सदन के भीतर और बाहर कई बार दोनों ने एक दूसरे पर कटाक्ष किया है और कई बयान दिए है। मगर इस बार कांग्रेस इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और स्पीकर के पास नियमों के तहत विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी रख चुकी है।