#यूटिलिटी

October 13, 2025

हिमाचल: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी; जानें डिटेल

मेले में हिस्सा लेंगी 30 कंपनियां

शेयर करें:

Kullu Rojgar Mela

कुल्लू। हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। प्रदेश के कुल्लू जिले में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। प्रशासन ने मेले के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं व ये अंतिम चरण में भी पहुंचने वाली हैं। गौरतलब है कि इस मेले में युवाओं को अपने गृह जिले में भी नौकरी मिल सकती है। ऐसे में आप भी जान लीजिए कि ये मेला कब और कहां होने वाला है।

इस मैदान में लगेगा रोजगार मेला

कुल्लू के रथ मैदान में 15 अक्टूबर को राज्य स्तरीय रोजगार मेला लगने वाला है। इस मेले में 30 विभिन्न कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं जो 1500 युवाओं को नौकरी देंगी। इस मेले का आयोजन रोजगार एवं श्रम विभाग व जिला प्रशासन कुल्लू के सहयोग से हो रहा है।

यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू बोले: राजा साहब के साथ 30 साल किया काम, उन्ही के दिखाए रास्ते पर चलने का है प्रयास

1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

रोजगार मेले में 10वीं पास से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी युवा हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि मेले में आने के लिए 30 कंपनियों ने हामी भरी हैं जिन्होंने 1500 युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। हिमाचल के सभी युवा इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं।

युवाओं से हिस्सा लेने की अपील

मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को अपने दस्तावेज साथ लाने होंगे। बाहरी कंपनियों के अलावा प्रदेश की कंपनियों ने भी मेले में रोजगार देने का बात कही है। ये जानकारियां क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने दी। उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं से मेले में हिस्सा लेने की अपील की।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : झगड़ा खत्म कराने गए थे डॉक्टर साहब, तीन युवकों ने फोड़ दिया उनका ही सिर

घर के पास मिल सकती है नौकरी

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कहते हैं कि मेले में युवाओं को अपने गृह जिले में काम करने का अवसर भी मिल सकता है। सरकार युवाओं को नौकरी दिलाने के लक्ष्य से ही मेला आयोजित कर रही है।

कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक

अधिकारी ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए युवाओं का रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है। अगर किसी का पंजीकरण नहीं हो पाया तो मौके पर रोजगार कार्यालय पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख