#यूटिलिटी

May 4, 2024

HPBOSE: 12वीं के बाद अब 10वीं का रिजल्ट, यहां जानें कब आएगा

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अभी हाल ही में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। अब शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम भी घोषित करने वाला है। प्रदेश भर के स्कूलों में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे अपने रिजल्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अब इन 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार लगभग ख़त्म होने ही वाला है। सूचना है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कल यानी 5 मई को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। बोर्ड द्वारा परिणामों की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।

पहले के मुकाबले परिणाम जल्द घोषित कर रहा बोर्ड

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक इस बार बोर्ड रिजल्ट पिछले साल की तुलना में जल्दी घोषित किए जा रहे हैं। बोर्ड ने इससे पहले 29अप्रैल को12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इन परिणामों को घोषित करने के लिए बोर्ड ने साल 2023 में कक्षा 12वीं के घोषित परिणामों के मुकाबले कम समय लिया है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उन्हें परिणाम विंडो में अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी जिसके बाद वे आसानी से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह की पत्नी का नाम उछालना पड़ा कंगना को भारी! कार्रवाई की मांग

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

बता दें कि शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लेना अनिवार्य है। 33 फीसदी से कम अंक होने पर छात्रों को उस विषय में फेल घोषित किया जाता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के स्कूल टीचर पर लगा पॉक्सो एक्ट: 14 वर्षीय छात्रा के साथ किया.. शिक्षा बोर्ड द्वारा अभी हाल ही में घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 76 फीसदी रहा था। हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी थी। प्रदेश भर में मेरिट में आए कुल 41 छात्रों में से 31 बेटियां थीं। अब देखना यह है कि 10वीं के परीक्षा परिणाम में किसका डंका बजता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख