#यूटिलिटी

October 28, 2025

HRTC स्कूली बच्चों सहित इन सभी के लिए बनाने जा रही हिम बस कार्ड, चुकाने होंगे इतने पैसे

पहले साल 236 रुपये में मिलेगा कार्ड, नवीनीकरण पर देना होगा शुल्क

शेयर करें:

him bus card

शिमला हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने अपनी बसों में यात्रा व्यवस्था को डिजिटल रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब मुफ्त और रियायती यात्रा का लाभ उठाने के लिए पात्र यात्रियों को हिम बस कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। निगम ने इस नई व्यवस्था को सोमवार से लागू कर दिया।

236 रुपये में मिलेगा कार्ड

इस कार्ड की एकमुश्त लागत 200 रुपये और GST सहित कुल 236 रुपये रखी गई है। इसमें पहले वर्ष की रियायत शामिल होगी। इसके बाद हर साल नवीनीकरण के लिए 150 रुपये और जीएसटी देना होगा। अगर कार्ड खो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो नया कार्ड 200 रुपये और जीएसटी शुल्क देकर दोबारा बनवाया जा सकेगा। यात्रा के स्रोत, गंतव्य या पदनाम में बदलाव होने पर भी 50 रुपये और GST अतिरिक्त देना होगा।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले – PM मोदी ने नहीं निभाया अपना वादा, कैबिनेट संग दिल्ली जाने को भी तैयार

हिम बस प्लस कार्ड की भी तैयारी

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल के अनुसार, सरकार के निर्देशों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित यह प्रणाली लागू की गई है, जिससे पात्र वर्गों को डिजिटल माध्यम से यात्रा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास पहले से येलो कार्ड, ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड या अन्य रियायती पास हैं, उनके लिए जल्द ही हिम बस प्लस कार्ड जारी करने की योजना है।

किनके लिए जरूरी होगा हिम बस कार्ड

यह कार्ड सरकारी स्कूलों (10+2 तक), कॉलेजों, निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों, राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों, निगमों और बोर्डों के कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों (कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक), जेल विभाग के अधिकारियों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी पत्नियों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, शौर्य पुरस्कार विजेताओं, युद्ध विधवाओं, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों, एचआरटीसी के दिवंगत या सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विधवाओं, सचिवालय सुरक्षा कर्मियों, महिलाओं, केंद्रीय विश्वविद्यालयों व केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा पुरस्कार प्राप्त बच्चों व शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में अचानक बेहोश होकर गिरा कैदी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

ऑनलाइन आवेदन और भुगतान की सुविधा

आवेदक हिम एक्सेस पोर्टल पर सिटिजन लॉगिन के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगेभुगतान केवल डिजिटल माध्यम डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ही स्वीकार किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का पकड़ा गया झूठ ! दिवाली पर ठेकेदारों को नहीं मिली पेमेंट; 10 लाख तक देने का था दावा

 

यदि कोई व्यक्ति कार्ड को डाक द्वारा मंगवाना चाहता है, तो उसे 56 रुपये (GST सहित) अतिरिक्त देने होंगे। कार्ड नज़दीकी HRTC पास कलेक्शन सेंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। नवीनीकरण की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिससे यात्रियों को अब कागजी झंझट से मुक्ति मिलेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख