#यूटिलिटी
February 26, 2025
हिमाचल: बर्फ और बारिश के साथ कुदरत ने भगवान भोलेनाथ का किया अभिषेक
लाहौल, रोहतांग और कोकसर में 2 से 3 फीट बर्फबारी, 2 मार्च तक मौसम खराब
शेयर करें:
शिमला। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां हिमाचल में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं, वहीं कुदरत ने भी महादेव का बर्फ और बारिश से अभिषेक किया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई है। वहीं निचले इलाकों में मंगलवार शाम से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे सूखा झेल रहे हिमाचल प्रदेश को बड़ी राहत मिली है।
IMD के अनुसार, हिमाचल में 2 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पहाड़ों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार है। गुरुवार और शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने हैवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी कांगड़ा, चंबा, मंडी और कुल्लू जिला को दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला: HRTC के रिटायर्ड कर्मचारियों को देना होगा महंगाई भत्ता
बुधवार सुबह तक रोहतांग दर्रा में 75 सेंटीमीटर, कोकसर 45 सेमी, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल 45 सेमी, साउथ पोर्टल 40 सेमी, कुकुमसैरी में 41 सेमी, कल्पा में 13.8 सेमी, केलांग में 12 सेमी और सांगला में 3.5 सेमी बर्फ गिर चुकी है। मौसम विभाग (IMD) ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।
यह भी पढ़ें : 66 स्कूलों में टीचरों के 201 पद समाप्त, वजह जान चौंक जाएंगे आप
शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी और तूफान भी चल सकता है। इसी तरह ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जोत में सबसे ज्यादा 59.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में 30.0 मिमी बारिश, सियोबाग में 25.2 मिमी, सराहन में 22.5 मिमी, भुंतर में 21.8 मिमी, रामपुर में 13.6 मिमी, जोगेंद्रनगर में 12.0 मिमी, धर्मशाला में 11.6 मिमी, चंबा में 11.0 मिमी, डलहौजी में 10.0 मिमी, पालमपुर में 9.0 मिमी और मंडी में सुबह 10 बजे तक 6.0 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।