#यूटिलिटी
June 21, 2025
सुक्खू सरकार अस्पतालों में तैनात करेगी 1,000 रोगी मित्र, जल्द होगी भर्ती- यहां जानें पूरी डिटेल
सीएम सुक्खू की पहल पर स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा योजना का खाका
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब स्वास्थ्य सेवाओं को और मानवीय बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रही है। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में जल्द ही रोगी मित्र तैनात किए जाएंगे।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की बजट घोषणा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है और जल्द ही इस योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। बता दें कि अस्पतालों में अभी 1000 रोगी मित्रों की तैनाती की जाएगी।
रोगी मित्रों को अस्पतालों के वार्डों में तैनात किया जाएगा, जहां वे मरीजों की देखभाल, दवा देने, बिस्तर और डाइट से संबंधित सेवाएं उपलब्ध करवाने और अस्पताल से डिस्चार्ज तक की पूरी प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। इस नई व्यवस्था से मरीजों के साथ आए तीमारदारों का बोझ कम होगा और मरीजों को इंसानी संवेदना के साथ सहयोग भी मिलेगा।
योजना को मूर्त रूप देने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस योजना की रूपरेखा तैयार होने के बाद तैनातियों की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई हो रही है।