#यूटिलिटी

January 16, 2025

हिमाचल: 5 लाख उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, डिपुओं में नहीं मिलेगा सस्ता राशन; जानें क्यों

विभाग ने ब्लॉक किए पांच लाख उपभोक्ताओं के राशन कार्ड

शेयर करें:

Ration Card Block

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगभग 45 हजार राशन कार्ड धारकों को खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ा झटका दिया है। इन 45 हजार राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सस्ते राशन डिपो से राशन नहीं मिलेगा। क्योंकि विभाग ने प्रदेश भर के 45 हजार राशन कार्ड को ब्लॉक कर दिया है। अब इन 45 हजार राशन कार्ड को ब्लॉक करने से पांच लाख उपभोक्ताओं को राशन डिपो से सस्ता राशन नहीं मिलेगा।

विभाग ने उठाया कदम

विभाग ने यह बड़ा कदम ई-केवाईसी ना करवाने वालों के खिलाफ उठाया है। दरअसल विभाग पिछले एक साल से राशन कार्ड धारकों को अपने ई-केवाईसी करवाने को कह रहा है। लेकिन लोग विभाग के निर्देशों को हल्के में ले रहे थे। प्रदेश के पांच लाख उपभोक्ताओं ने अभी तक डिपो में जाकर अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी नहीं करवाई है। जिसके चलते विभाग को अब यह कदम उठाना पड़ा है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिलाएं चिल्लाई...झील में गिर गया है युवक, किसी ने नहीं माना; अगले दिन मिली देह

सरकार क्यों करवा रही ई-केवाईसी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग के सस्ते राशन डिपुओं में वितरित किए जा रहे राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के प्रयास कर रही है। प्रदेश में सस्ते राशन वितरण में पिछले कुछ समय से गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही थी। जिसके चलते ही सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों को अपनी ई केवाईसी करवाने को कहा था।

यह भी पढ़ें : सैफ के घर में घुसपैठ, किए 6 वार- अस्पताल में 8 घंटे तक चली सर्जरी और...

अब तक कितने लोगों ने करवाई ई-केवाईसी

यह ई-केवाईसी राशन डिपो में ही करवाई जा रही थी, और यह प्रक्रिया लगभग एक साल से चल रही है। सरकार बार बार ई-केवाईसी की तिथि बढ़ा कर उपभोक्ताओं को मौका दे रही है। बावजूद इसके प्रदेश में अभी तक 88 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने ही ईकेवाईसी करवाई है, जबकि 12 प्रतिशत कार्ड धारकों ने अभी भी ई-केवाईसी नहीं करवाई है। 

विभाग ने ब्लॉक किए पांच लाख उपभोक्ताओं के राशन कार्ड

विभाग द्वारा बार बार मौका दिए जाने के बाद भी जब लोग ईकेवाईसी नहीं करवा रहे हैं तो अब विभाग ने जिन लाभार्थियोॆ ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनके राशन कार्ड को अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया है।  ब्लॉक किए गए राशन कार्ड धारकों को तब तक डिपुओं में सस्ता राशन नहीं मिलेगा, जब तक यह लोग ई-केवाईसी नहीं करवा लेते।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान

हिमाचल में हैं 19 लाख राशन कार्ड धारक

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिसमें करीब 74 लाख लोगों को डिपो में मिलने वाले सस्ते राशन का लाभ दिया जाता है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई राशन कार्ड का केवाईसी नहीं कराता है, तो ऐसे उपभोक्ताओं को राशन कार्ड को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख