#यूटिलिटी
January 10, 2025
हिमाचल बिजली विभाग का 'कारनामा', कारोबारी को थमाया 2 अरब का बिल
हिमाचल बिजली विभाग ने कारोबारी को थमाया 2 अरब का बिल
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहजिला हमीरपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर बिजली बोर्ड ने एक व्यापारी को 2 अरब रुपए से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया है। इस मामले के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
ये मामला हमीरपुर जिले के भोरंज में स्थित बेहड़वी जट्टा गांव से सामने आया है। कारोबारी ललित धीमान लघु उद्योग चलाता है। ललित कंक्रीट की ईंटें बनाने का काम करता है। उसे पहले हर महीने 4 से 5 हजार रुपए बिजली बिल आता था। मगर इस बार उसे 2 अरब रुपए से भी ज्यादा का बिल आया है- जिसे देखकर उसके होश उड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनकी गोद में विराजमान हैं भगवान विष्णु
आपको बता दें कि कारोबारी का 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 08 हजार 405 रुपए की बिजली थमाया गया है। हालांकि, जब उसने बिजली बोर्ड से इस बाबत शिकायत की तो उसका बिल संशोधित कर दिया गया।
बिजली विभाग ने तकनीकी खामी बताकर ललित का बिल दोबारा तैयार किया। विभाग ने फिर उसे 4047 रुपए का बिजली बिल दिया। नया बिल मिलने के बाद कारोबारी ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खत्म होगी बंदरों की परेशानी, सुक्खू सरकार करने जा रही नई पहल; जानें
उधर, बिजली बोर्ड भोरंज के सहायक अभियंता SDO अनुराग चंदेल ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण इतना बिल आया था। शिकायत मिलने के बाद बिल को दुरस्त कर दिया गया है और कारोबारी को सही बिल दिया गया।